
iPhone 16 कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। फोन Flipkart Big Billion Days Sale और Amazon Great Indian Festival Sale में बंपर डिस्काउंट के साथ सस्ते में मिल रहा था। अब सेल खत्म हो गई है। सेल के बाद भी आईफोन 16 को मात्र 27000 रुपये में खरीदा गया है। Reddit के एक यूजर ने दावा किया है कि उसने मात्र 27000 रुपये पे करके आईफोन 16 खरीदा है। हालांकि, यह डील हर यूजर के लिए नहीं है। आइये, पूरा मामला जानते हैं।
Wild_Muscle3506 नाम के एक Reddit यूजर ने एक पोस्ट करके बताया है कि उसने मात्र 26,970 रुपये में 256GB वाला आईफोन 16 खरीदा है। बता दें कि फोन के इस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसका मतलब है कि यूजर्स ने 62,930 रुपये बचाए हैं। हालांकि, ऐसा नहीं कि Apple ने फोन की कीमत कम कर दी या फिर फोन पर इतना तगडा डिस्काउंट मिल रहा है।
यूजर ने अपने HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड के 62,930 रुपये के पॉइंट रिडीम किए हैं। यूजर का कहना है कि उन्होंने बड़ी खरीदारी के जरिए काफी संख्या में रिवार्ड प्वाइंट्स जमा किए हैं। उन्हें रिडीम करने के बाद iPhone 16 खरीदने के लिए उन्हें अपने कार्ड से मात्र 26,970 रुपये का भुगतान करना पड़ा। उन्होंने अपने Reddit पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। पोस्ट में स्क्रीशॉट भी दिया गया है।
स्क्रीनशॉट में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि फोन की कीमत 89,900 रुपये है। इसमें से 62,930 पॉइंट रिडीम हुए, जो कि रुपये ही होते हैं और बाकी के 26,970 रुपये कार्ड से पे किए गए हैं।
इसके अलावा, दूसरे यूजर ने कहा कि उन्हें दूसरे कार्ड का इस्तेमाल करने पर पछतावा है। इसके जवाब में यूजर ने बताया कि उन्होंने 1 प्रतिशत कैशबैक पाने के लिए ज्वेलरी खरीदने के लिए अपना Amazon Pay कार्ड सिलेक्ट किया था। उन्हें लगा कि इनफिनिया कार्ड ज्वेलरी के लिए पॉइंट नहीं देगा, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ऐसा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language