comscore
10 Dec, 2023 | Sunday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

आईफोन में आ रहे जबरदस्त फीचर्स, नए अपडेट के बाद कर पाएंगे यूज

IPhone 15 सीरीज के साथ iOS 17 सॉफ्टवेयर की रिलीज डेट की भी घोषणा की जा सकती है। नए और पुराने iPhone में यूजर्स को आईओएसएस 17 के तहत लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। इनके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 08, 2023, 04:00 PM IST

apple iphone 15
apple iphone 15

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली है।
  • Apple इस दौरान iOS 17 सॉफ्टवेयर की रिलीज डेट की घोषणा कर सकता है।
  • यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर में अपडेटेड सफारी ऐप से लेकर ऑफलाइन मैप्स तक मिलेंगे।

iPhone 15 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज अगले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इसके साथ ही Apple iOS 17 सॉफ्टवेयर की रिलीज डेट भी अनाउंस करने वाला है। iPhone 15 के साथ-साथ पुराने डिवाइस वाले यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे, जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। उससे पहले आपको बता दें कि एप्पल ने इस साल जुलाई में आईओएस 17 को ऑफिशियली लॉन्च किया था। इसके अलावा, टैबलेट, वॉच और मैक के लिए भी नए सॉफ्टवेयर पेश किए गए।

कॉन्टैक्ट में लगा सकेंगे फुल साइज फोटो

Apple iOS 17 सॉफ्टवेयर में iPhone 15 समेत पुराने मॉडल वाले यूजर्स को कॉन्टैक्ट में फुल साइज फोटो लगाने की सुविधा मिलेगी। फोटो के अलावा यूजर्स कॉन्टैक्ट में बैकग्राउंड और मेमोजी भी लगा सकेंगे, जिसे वह अपने हिसाब से कस्टामाइज कर पाएंगे।

Voicemail में हुआ बदलाव

iOS 17 में वॉइसमेल को अपडेट किया गया है। अब जब भी कोई वॉइसमेल भेजेगा, तो यूजर्स को पूरा मैसेज लॉक-स्क्रीन पर मैसेज के रूप में दिखाई देगा।

Messages में मिलेंगी काम की सुविधाएं

Apple ने मैसेज में + बटन को ऐड किया है, जिससे यूजर्स ऐप्स से लेकर टूल तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, नए ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर में चेक-इन फीचर भी मिलेगा। इससे फायदा यह होगा कि जब आप अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे, तो आपके द्वारा चुने गए कॉन्टैक्ट्स को आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचने का मैसेज मिल जाएगा।

ऑफलाइन मैप्स

Apple Maps में मैप डाउनलोड करने के साथ ऑफलाइन देखने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, मैप्स में खास फिल्टर मिलेगा, जिसकी मदद से आप पार्किंग से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तक सर्च कर सकेंगे।

Health ऐप में मिलेगा खास फीचर

Health ऐप में मूड ट्रैकर को जोड़ा गया है। इसकी मूड को ट्रैक किया जा सकता है। इसके लिए ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद सुविधा आपकी प्रतिक्रियाओं को ट्रैक करके बताएगा कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।

AirTags

iOS 17 के आने के बाद आप AirTags पांच फैमली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। इससे हर मेंबर अपने आइटम को आसानी से खोज सकेंगे। इसके अलावा, नया Journal ऐप भी मिलेगा।

आईफोन 15 सीरीज की डिटेल

आईफोन 15 को 12 सितंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरीज के तहत iPhone 15 से लेकर iPhone Pro Max तक को पेश किया जाएगा। इन स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। इनकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language