17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Pro: लाख रुपये खर्च करके भी यूजर्स पीट रहे माथा, नए आईफोन में आई ढेरों दिक्कतें

IPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एप्पल के हाल में लॉन्च हुए इन दोनों डिवाइसेज की बिल्ड क्वालिटी को लेकर दुनियाभर से शिकायतें मिल रही हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 26, 2023, 08:22 PM IST

iPhone-15-Pro-1

Story Highlights

  • iPhone 15 Series की बिक्री हाल ही में शुरू हुई है।
  • नई आईफोन 15 सीरीज के लिए लोगों का क्रेज देखने को मिला है।
  • कई यूजर्स iPhone 15 Pro मॉडल्स की बिल्ड क्वालिटी को लेकर शिकायतें भी कर रहे हैं।

iPhone 15 Series को हाल ही में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस सीरीज के iPhone 15 Pro मॉडल को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायत की है। कई यूजर्स ने नए आईफोन के डिस्प्ले, बैटरी, स्पीकर्स और ओवर हीटिंग को लेकर रिपोर्ट किया है। वहीं, यूजर्स ने इसके अलावा iPhone 15 Pro की बिल्ट क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इसके अलावा फोन की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। हाल ही में हुए एक ड्रॉप टेस्ट में नए आईफोन मॉडल पिछले मॉडल के आगे फिसड्डी साबित हुए हैं। एक यूजर ने इसके चकनाचूर हुए डिस्प्ले की फोटो X पर शेयर की है।

नई आईफोन सीरीज के टॉप वेरिएंट्स- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं। इन दोनों डिवाइसेज की शुरुआती कीमत लाख रुपये से ज्यादा है। एप्पल की तरफ से यूजर्स द्वारा दर्ज की गई शिकायतों को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर यूजर्स ने ओवर हीटिंग, स्क्रैच, कैमरा अलाइनमेंट, बिल्ड क्वालिटी को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत की है।

यूजर्स परेशान

ओवरहीटिंग की समस्या

iPhone 15 Pro Series के फीचर्स

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटेनियम फ्रेम दिया गया है। ये दोनों प्रीमियम डिवाइसेज 3nm A17 Pro Bionic चिप पर काम करते हैं। फोन में USB Type C वायर्ड और फास्ट वायरलेस चार्जिंर फीचर मिलता है। इसके प्रो मॉडल में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि प्रो मैक्स मॉडल 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। ये दोनों डिवाइसेज iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

Apple iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। ये दोनों फोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आते हैं। वहीं, इसके बैक में 12MP वाले दो और कैमरे मिलेंगे। इसके मैक्स वर्जन में पेरीस्कोप कैमरा फीचर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 12MP का डुअल OIS सेल्फी कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language