comscore
24 Sep, 2023 | Sunday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की भारत में कितनी है कीमत? जानें

IPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max भारत में लॉन्च हो गए हैं। एप्पल के ये नए iPhone जबरदस्त कैमरा और हार्डवेयर अपग्रेड के साथ पेश हुए हैं।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Sep 13, 2023, 12:26 AM IST | Updated: Sep 13, 2023, 12:25 AM IST

iPhone-15-Pro-1
iPhone-15-Pro-1

Story Highlights

  • Apple ने iPhone 15 Series को ग्लोबली लॉन्च किया है।
  • इस सीरीज में चार आईफोन- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आते हैं।
  • ये डिवाइसेज कई हार्डवेयर और कैमरा अपग्रेड्स के साथ पेश हुए हैं।

iPhone 15 Series भारत में लॉन्च हो गई है। एप्पल की यह सीरीज पिछली सीरीज के मुकाबले जबरदस्त हार्डवेयर और कैमरा अपग्रेड के साथ आती है। इस सीरीज में चार डिवाइसेज- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आते हैं। Apple Event 2023 में एप्पल ने केवल दो ही प्रोडक्ट्स iPhone 15 Series और Apple Watch को पेश किया है। पहले ये अटकलें आ रही थी कि एप्पल के इस इवेंट में AirPods की नई जेनरेशन समेत कई और प्रोडक्ट्स पेश हो सकते हैं। हालांकि, एप्पल ने इस बार केवल दो ही प्रोडक्ट पेश किए हैं।

iPhone 15/iPhone 15 Plus Price in India

iPhone 15 और iPhone 15 Plus को भारत में 5 कलर ऑप्शन- pink, yellow, green, blue और black में लॉन्च किया गया है। iPhone 15 के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, iPhone 15 Plus के शुरुआती 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।

iPhone 15 Pro/iPhone 15 Pro Max Price in India

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भारत में black titanium, white titanium, blue titanium और natural titanium कलर में आएंगे। iPhone 15 Pro के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है। वहीं, iPhone 15 Pro Max के बेस 256GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है। इन स्मार्टफोन को 15 सितंबर से भारत में प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और 22 सितंबर से यह सेल के लिए उपलब्ध होगा।

iPhone 15/iPhone 15 Plus Specifications

एप्पल के ये दोनों बेस मॉडल्स पिछले साल आए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के रीब्रांडेड वर्जन हैं। ये दोनों डिवाइसेज क्रमश: 6.1 और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डायनैमिक आईलैंड फीचर वाले LTPO AMOLED डिस्प्ले दिए गए हैं।

एप्पल के इन दोनों फोन में A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है और ये iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। ये दोनों फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB/256GB/512GB में आते हैं। इनमें 6GB LPDDR5 RAM दिया गया है।

Apple ने इनके कैमरे अपग्रेड किए हैं। इनके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का  सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों डिवाइसेज में 12MP का कैमरा दिया गया है। नई iPhone 15 Series के सभी डिवाइसेज USB Type C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलते हैं।

iPhone 15 Pro/iPhone 15 Pro Max Specifications

बेस मॉडल की तरह ही ये दोनों डिवाइसेज भी क्रमशः 6.1 और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं। हालांकि, इनके डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं और इनमें भी डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया गया है। एप्पल के ये दोनों अब तक के सबसे पावरफुल iPhone हैं।

इनमें 3nm A17 Pro Bionic चिपसेट मिलता है। iPhone 15 Pro चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB/256GB/512GB/1TB जबकि iPhone 15 Pro Max तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB/512GB/1TB में आते हैं। ये भी USB Type C वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं और iOS 17 पर काम करते हैं।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों फोन के कैमरे में 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 12MP का डुअल OIS कैमरा दिया गया है।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language