
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
iPhone 15 Pro Max पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। यूजर्स के बीच इस डिवाइस की अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डिटेल का पता चला है। अब Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने आईफोन 15 प्रो मैक्स की शिपमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसके अलावा, अन्य मॉडल को लेकर भी अपडेट दिया है। आइए खबर में जानते हैं…
एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने कहा कि Apple जल्द अपकमिंग iPhone 15 Pro Max की मास शिपमेंट शुरू करने वाला है, जिससे यूजर्स को फोन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, iPhone 15 को लेकर एनालिस्ट कुओ ने कहा कि इसकी शिपमेंट में सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से देरी आ सकती है।
ऐसे में लोगों को इस मोबाइल के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईफोन 15 सीरीज की शिपमेंट को लेकर कोई सूचना नहीं दी है।
एनालिस्ट मिंग ची कुओ का मानना है कि Apple 250 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ ग्लोबल मार्केट में लीड करेगा। इस शिपमेंट आंकड़े को बढ़ाया भी जा सकता है। इससे कोरियन टेक जाइंट सैमसंग को जोरदार टक्कर मिलेगी। कुओ ने बताया कि इस वर्ष सैमसंग की शिपमेंट में 220 मिलियन की गिरावट आई है।
कुओ ने कहा कि अगर एप्पल 2H24 iPhone ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करता है, तो 2023 में iPhone शिपमेंट 220-225 मिलियन यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है।
अब तक आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 15 सीरीज में आने वाले हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट्स में A17 बायोनिक चिपसेट और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही, फोन्स में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया जा सकता है।
Apple ने पिछले साल iPhone 14 को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की भारतीय बाजार में 79,990 रुपये से शुरू होती है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो हैंडसेट में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language