Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 15, 2025, 08:28 PM (IST)
और पढें: iPhone 17e के लॉन्च से पहले लीक में हुआ खुलासा, A19 प्रोसेसर डाउनक्लॉक के साथ आएगा
Apple अपने iPhone और बाकी डिवाइसों के लिए iOS 26 अपडेट के साथ दो नए ऐप्स Apple Games और Preview, पेश करने जा रहा है। ये ऐप्स सीधे होम स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे और साल के अंत तक बाकी Apple डिवाइसों पर भी रोल आउट किए जाएंगे। इन ऐप्स से यूजर्स गेम खेलना और डॉक्यूमेंट संभालना आसान तरीके से कर पाएंगे। इसके अलावा, Apple भविष्य में अपने स्मार्ट होम डिवाइसों में AI टेक्नोलॉजी भी लाने की तैयारी कर रहा है। और पढें: iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में कई यूजर्स को आ रही है ये परेशानी, रिपोर्ट आई सामने
Apple Games ऐप Apple के बाकी मीडिया ऐप्स जैसे Apple TV, Apple Music, Apple Podcasts और Apple Books के साथ जुड़ा रहेगा। यह ऐप गेम खेलने का एक आसान और प्लेटफॉर्म देगा। और पढें: Apple ने iOS 26.2 किया लॉन्च, जानें कैसे करें अपडेट, क्या मिलेंगे फीचर्स और किन बातों का रखें ध्यान
Apple Games ऐप iPhone, iPad और Mac सभी पर काम करेगा।
Preview ऐप, जो पहले सिर्फ Mac पर था, अब iPhone और iPad पर भी आएगा। यह ऐप यूजर्स को PDF और इमेज फाइल्स को अपने डिवाइस या iCloud में आसानी से संभालने की सुविधा देगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple स्मार्ट होम मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने वाला है। Bloomberg के पत्रकार Mark Gurman के अनुसार, कंपनी AI-operated नए प्रोडक्ट्स बना रही है, जैसे टेबलटॉप रोबोट, होम सिक्योरिटी कैमरा और डिस्प्ले वाला स्मार्ट स्पीकर।