comscore

iPhone यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज, अब iOS 26 अपडेट आएंगे ‘Apple Games Hub’ और ‘Preview App

IPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, iOS 26 अपडेट के साथ Apple ला रहा है दो नए ऐप्स Apple Games Hub और Previewm अब गेम खेलना, डॉक्यूमेंट संभालना और फाइल्स एडिट करना होगा पहले से आसान। साथ ही Apple स्मार्ट होम डिवाइसों में AI टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 15, 2025, 08:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: iPhone 17e के लॉन्च से पहले लीक में हुआ खुलासा, A19 प्रोसेसर डाउनक्लॉक के साथ आएगा

Apple अपने iPhone और बाकी डिवाइसों के लिए iOS 26 अपडेट के साथ दो नए ऐप्स Apple Games और Preview, पेश करने जा रहा है। ये ऐप्स सीधे होम स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे और साल के अंत तक बाकी Apple डिवाइसों पर भी रोल आउट किए जाएंगे। इन ऐप्स से यूजर्स गेम खेलना और डॉक्यूमेंट संभालना आसान तरीके से कर पाएंगे। इसके अलावा, Apple भविष्य में अपने स्मार्ट होम डिवाइसों में AI टेक्नोलॉजी भी लाने की तैयारी कर रहा है। news और पढें: iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में कई यूजर्स को आ रही है ये परेशानी, रिपोर्ट आई सामने

Apple Games Hub

Apple Games ऐप Apple के बाकी मीडिया ऐप्स जैसे Apple TV, Apple Music, Apple Podcasts और Apple Books के साथ जुड़ा रहेगा। यह ऐप गेम खेलने का एक आसान और प्लेटफॉर्म देगा। news और पढें: Apple ने iOS 26.2 किया लॉन्च, जानें कैसे करें अपडेट, क्या मिलेंगे फीचर्स और किन बातों का रखें ध्यान

  • Home टैब: यहां आपको अपने पसंदीदा गेम्स, गेम इवेंट की अपडेट और व्यक्तिगत सुझाव मिलेंगे।
  • Arcade सेक्शन: यह App Store के Arcade टैब की तरह काम करेगा।
  • Play Together सेक्शन: यहां मल्टीप्लेयर गेम्स, चुनौतियां और Game Centre की एक्टिविटी दिखेंगी।
  • Library टैब: इसमें आपके इंस्टॉल किए हुए सभी गेम्स और उनके अचीवमेंट्स दिखेंगे।

Apple Games ऐप iPhone, iPad और Mac सभी पर काम करेगा

Preview App

Preview ऐप, जो पहले सिर्फ Mac पर था, अब iPhone और iPad पर भी आएगा। यह ऐप यूजर्स को PDF और इमेज फाइल्स को अपने डिवाइस या iCloud में आसानी से संभालने की सुविधा देगा

  • दस्तावेज को रीसाइज, रोटेट और स्कैन किया जा सकेगा।
  • PDF AutoFill और नई इमेज बनाने जैसी एडिटिंग सुविधाएं भी मिलेंगी।
  • iOS और iPadOS में Files ऐप से खोली गई फाइल्स अब डिफॉल्ट रूप से Preview में खुलेंगी।
  • इसका डिजाइन iPadOS 18 के डॉक्यूमेंट ब्राउजर जैसा होगा, जैसे Pages और Keynote में देखा गया है

Apple के स्मार्ट होम डिवाइसों के लिए योजनाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple स्मार्ट होम मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने वाला है। Bloomberg के पत्रकार Mark Gurman के अनुसार, कंपनी AI-operated नए प्रोडक्ट्स बना रही है, जैसे टेबलटॉप रोबोट, होम सिक्योरिटी कैमरा और डिस्प्ले वाला स्मार्ट स्पीकर।

  • टेबलटॉप रोबोट 2027 तक लॉन्च हो सकता है। इसमें Siri होगी, जो पूरे दिन यूजर के साथ बात कर सकेगी। यह iPad जैसा दिखेगा और मूव करने वाली आर्म पर फिट होगा, जिससे यह यूजर की ओर खुद मुड़ सकेगा
  • Apple एक स्मार्ट स्पीकर पर भी काम कर रहा है, जिसमें म्यूजिक सुनना, नोट्स लेना, स्मार्ट होम कंट्रोल और वीडियो कॉल जैसी सुविधाएं होंगी।
  • यह नया सिस्टम Charismatic पर चलेगा, लेकिन रोबोट की तरह बात करने या मूव करने की क्षमता नहीं होगी।