
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 10, 2025, 10:34 AM (IST)
iOS 26 Developer Beta 1: WWDC 2025 के पहले दिन Apple कंपनी ने महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर अपडेट्स का ऐलान किया। कंपनी ने इस साल iOS 19 की जगह सीधे iOS 26 को लॉन्च किया है, जो कि पिछले साल पेश किए गए iOS 18 का अपग्रेड वर्जन है। एप्पल का लेटेस्ट ऑपरेटिंह सिस्टम नए डिजाइन व काफी सारे नए फीचर्स से लैस है। इसी के साथ iOS 26 का बीटा 1 वर्जन डेवलपर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। iOS 26 Developer Beta 1 का साइज 15GB है। यहां जानें कैसे करें इसे डाउनलोड। और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत
कंपनी ने iOS 26 के लॉन्च के साथ इसका बीटा रोलआउट जारी कर दिया है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम Apple के नए डिजाइन लैंग्वेज Liquid Glass के साथ आया है, जो कि देखने में ट्रांसपेरेंट ग्लास जैसा लगता है। सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि इसमें कई नए फीचर्स यूजर्स क प्राप्त होंगे। फिलहाल, कंपनी ने iOS 26 को डेवलपर्स के लिए बीटा में रिलीज किया है। हालांकि, आने वाले वक्त में इसे सभी iPhone 11 व उससे नए सभी मॉडल्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
जैसे कि हमने बताया iOS 26 Developer Beta 1 का साइज 15GB है। इसके बीटा वर्जन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Apple अकाउंट के जरिए Apple Beta Software Program का हिस्सा बनना पड़ेगा। यह प्रोग्राम बिल्कुल फ्री है। प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी एप्पल आईडी से साइन-इन करना होगा और उसके बाद Setting App में जाकर Developer Beta को इनेबल करना होगा। इनरोल करने के बाद आप iOS 26 Developer Beta 1 को इंस्टॉल कर सकेंगे। और पढें: iPhone में सबसे कमाल का फीचर, अब Spam Calls से मिलेगा छुटकारा
1. iOS 26 Developer Beta 1 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग में जाएं।
2. इसके बाद General पर क्लिक करें।
3. अब Software Update वाले ऑप्शन पर जाएं।
4. इसके बाद बीटा अपडेट को सिलेक्ट करें और फिर लेटेस्ट बीटा वर्जन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लें।
iPhone 16 Series
iPhone 15 Series
iPhone 14 Series
iPhone SE (2022)
iPhone 13 Series
iPhone 12 Series
iPhone 11 Series
iPhone SE (2020)