comscore

iOS 26 Beta 2 में आए कमाल के फीचर्स, फिक्स हुई ये बड़ी दिक्कत

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26 Beta 2 अपडेट लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई कमाल के नए फीचर्स और जरूरी बग फिक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है जो इस अपडेट को बेहद खास बनाते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 24, 2025, 11:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26 Beta 2 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट Beta 1 के बाद आया है, जिसे WWDC 2025 के तुरंत बाद पेश किया गया था। इस नए बीटा अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव कंट्रोल सेंटर के डिजाइन में किया गया है। अब कंट्रोल सेंटर में पहले से ज्यादा ब्लर नजर आता है, जिससे टेक्स्ट और आइकन्स को पढ़ना आसान हो गया है। पहले यूजर्स शिकायत कर रहे थे कि नए “Liquid Glass UI” की वजह से कंट्रोल सेंटर पर लिखा साफ नहीं दिखता, खासकर जब हल्के कलर का वॉलपेपर हो। अब इस परेशानी को Apple ने हल कर दिया है। news और पढें: Apple iOS 26.2: दिसंबर में आने वाला है बड़ा अपडेट, जानें टाइमलाइन, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइसेज

नए फीचर्स और सेटिंग्स

iOS 26 Beta 2 में यूजर्स को “Reduce Transparency” नाम का एक नया ऑप्शन भी दिया गया है, जो Accessibility सेटिंग्स में मिलेगा। इससे यूजर कंट्रोल सेंटर का ब्लर खुद कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसके अलावा Apple Music के लिए दो नए विजेट्स (Widgets) जोड़े गए हैं एक लाइव रेडियो के लिए और दूसरा गानों को लॉक स्क्रीन से ही सर्च करने के लिए। Live Captions फीचर में भी बदलाव हुआ है, अब “Transcribe Calls” का नाम बदलकर “Save Call Transcripts” कर दिया गया है। साथ ही, Wallet ऐप में अब पूरी तरह से ऑर्डर ट्रैकिंग का सपोर्ट मिलेगा और Siri अब आपके मेल ऐप से ऑर्डर से जुड़े ईमेल्स को पहचानकर उन्हें ट्रैक कर पाएगा। news और पढें: iPhone में दिख रहा है ‘Slow Charger’ अलर्ट, जानिए क्या है इसका मतलब और इसे कैसे ठीक करें

छोटे-छोटे बदलाव भी शामिल

इस अपडेट में कुछ छोटे लेकिन जरूरी बदलाव भी शामिल हैं। जैसे कि Low Power Mode की नई डिटेल्स, Safari में टैब मैनेजमेंट व्यू में “+” बटन की जगह बदली गई है और एक नया रिंगटोन “Alt 1” जोड़ा गया है। App Store के Accessibility सेक्शन को भी अपडेट किया गया है। ये सभी बदलाव मिलकर यूजर अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

बूटिंग की समस्या हुई ठीक

iOS 26 Beta 1 अपडेट के बाद कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनके iPhone 15 या iPhone 16 बूट नहीं हो रहे हैं। स्क्रीन पर सिर्फ लो बैटरी का निशान दिखता था। Apple ने इस गंभीर समस्या को भी Beta 2 में ठीक कर दिया है। अगर किसी का फोन अब भी बूट नहीं हो रहा, तो यूजर कंप्यूटर से फोन को कनेक्ट कर Finder (Mac में) या Apple Devices App (Windows में) की मदद से उसे iOS 26 Beta 1 या iOS 18 पर रीस्टोर कर सकते हैं। रीस्टोर के बाद बैकअप से डेटा भी वापस पाया जा सकता है। iOS 26 Beta 2 अपडेट उन यूजर्स के लिए राहत लेकर आया है जो पहले बीटा अपडेट की वजह से परेशान थे। बेहतर विजुअल डिजाइन, नई सुविधाएं और बग फिक्स के साथ यह अपडेट iPhone अनुभव को और भी शानदार बना देता है। iOS 26 का फाइनल वर्जन साल के अंत तक सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।