Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 30, 2024, 01:57 PM (IST)
iOS 18 कंपनी का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है। Apple ने अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी जून, 2024 में नए सॉफ्टेवयर अपडेट को पेश कर सकती है। अभी से ही अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर्स चर्चा के विषय बन गए हैं। कंपनी इन अपडेट को ऐसे फीचर्स के साथ लाने की तैयारी में है, जो आईफोन में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में Bloomberg के Mark Gurman के अनुसार, यह कंपनी के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Apple के iPhone 17 और MacBook Air अब मिलेंगे सस्ते, शुरू हुआ हॉलिडे सीजन ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gurman को एप्पल के विश्वसनीय सोर्स के लिए जाना जाता है। उनके बताई गई डिटेल ज्यादातर सही होती है। उन्होंने अपने न्यूजलेटर में लिखा है कि iOS 18 को कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े iOS अपडेट के तौर पर लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह जून में अपकमिंग वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WDC) को “काफी रोमांचक” बनाता है। गुरमन ने पहले भी iOS 18 के कुछ फीचर्स बताए थे। इनकी लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट
iOS 18 के साथ सिरी का एक नया वर्जन देखने को मिलेगा, जो अपनी आवाज, समझ और क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए एक नई AI सिस्टम का यूज करेगा। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
मैसेज ऐप के लिए नई सुविधाएं लाईं जाएंगी, जो वाक्यों को अपने आप पूरा करेंगी और सवालों के जवाब देने की क्षमता को बढ़ाएगी।
अपडेट के साथ Apple Music के लिए भी नए फीचर्स आएंगे, जो Spotify के जैसे प्राथमिकताओं और सुनने के हिस्ट्री के आधार पर प्लेलिस्ट बनाएगी।
पेज और कीनोट्स जैसे ऐप्स के लिए जेनरेटिव AI अपडेट, जो यूजर्स को अधिक स्किल और रचनात्मक रूप से दस्तावेज बनाने और एडिट करने की सुविधा देगा।
iOS 18 के बड़े फीचर्स में RCS सपोर्ट भी शामिल है। यह मैसेजिंग के लिए एक नया स्टेंडर्ड है, जो साधारण SSM या MMS की तुलना में अधिक सुविधाएं देंगी। Xcode जैसे डेवलप टूल में जेनरेटिव AI एकीकरण मिलेगा, जो डेवलपर्स को तेजी से और आसानी से नए ऐप बनाने में मदद करेगा।
iOS 18 अभी भी डेवलपमेंट फेज में है और इसकी ऑफिशियल रिलीज से पहले कई बदलाव हो सकते हैं। इसे सितंबर में नए iPhone मॉडल के लॉन्च के साथ लॉन्च किया जा सकता है।