comscore
04 Dec, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Apple Scary Fast Event: एप्पल ने पेश किए M3, M3 Pro और M3 Max चिप, जानें क्या है खास

Apple Scary Fast Event 2023 में एप्पल ने बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ तीन नए चिप M3, M3 Pro और M3 Pro Max लॉन्च किए हैं। इन्हें नए MacBook Pro और iMac मॉडल के साथ पेश किया गया है।

Edited By: Mona Dixit

Published: Oct 31, 2023, 07:44 AM IST

Apple M3 Chips
Apple M3 Chips

Story Highlights

  • Apple Scary Fast Event 2023 में तीन नए चिप पेश किए गए हैं।
  • ये तीनों चिप M1 चिपसेट से फास्ट हैं।
  • इन्हें MacBook Pro और iMac के नए मॉडल्स के साथ लाया गया है।

Apple Scary Fast Event में कंपनी ने M3 Family में तीन चिपसेट M3, M3 Pro और M3 Max पेश किए हैं। तीनों चिप्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए लाए गए हैं। ये 3nm टेक्नोलॉजी के साथ बनाई गई पहली पर्सनल कम्प्यूटर चिप्स हैं, जो अधिक ट्रांजिस्टर को छोटी जगह में पैक करने के साथ-साथ स्पीड और दक्षता में सुधार करने में मदद करती हैं। M3, M3 Pro और M3 Mac दिखाते हैं कि M1 फैमिली चिप्स की शुरुआत के बाद से Mac के लिए एप्पल सिलिकॉन कितना आगे बढ़ गया है। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

M3, M3 Pro और M3 Mac

कंपनी ने नए M3, M3 Pro और M3 Mac को अपने नए MacBook Pro मॉडल्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा, नए 24 इंच वाले iMac में भी M3 चिप दिया गया है। तीनों चिप फास्ट CPU परफॉर्मेंस के साथ आए हैं। M3 चिप फैमिली में प्रोफेशनल ऐप्स और गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए GPU में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं।

M3 में 8 कोर CPU, 10 कोर GPU और 24GB तक मैमोरी मिल रही है। वहीं, M3 Pro चिप 12 कोर CPU तक, 18 कोर तक GPU और 36GB तक मैमोरी से लैस है। इसके अलावा, M3 Max चिप में 16 कोर तक CPU, 40 कोर तक GPU और 128GB तक मैमोरी मिलती है।

CPU परफॉर्मेंस में हुआ बड़ा बदलाव

चिप के GPU फास्ट हैं और डायनामिक कैशिंग नाम की एक नई टेक्नोलॉजी पेश करते हैं। पहली बार मैक में हार्डवेयर-त्वरित रे ट्रेसिंग और मेष शेडिंग जैसी नई रेंडरिंग सुविधाएं लाई गई हैं। रेंडरिंग स्पीड अब M1 की तुलना में 2.5 गुना फास्ट है। CPU परफॉर्मेंस कोर M1 की तुलना में 30 प्रतिशत और और दक्षता कोर 50 प्रतिशत फास्ट हैं। साथ ही, न्यूरल इंजन न्यूरल की तुलना में 60 प्रतिशत फास्ट है।

तीनों चिप्स में नेक्स्ट जेनरेशन का GPU एप्पल सिलिकॉन के लिए ग्राफिक्स आर्किटेक्चर में सबसे बड़ी बढ़त दिखाता है। इसमें डायनामिक कैशिंग की सुविधा मिल रही है, जो ट्रेडिशनल GPU से अलग रियल टाइम में हार्डवेयर में लोकल मेमोरी के यूज को आवंटित करता है। डायनेमिक कैशिंग के साथ, हर काम के लिए जरूरी मेमोरी का ही यूज किया जाता है।

चिप्स में पावरफुल मशीन लर्निंग (ML) मॉडल को स्पीड देने के लिए एक एडवांस न्यूरल इंजन भी है। न्यूरल इंजन चिप्स के M1 फैमिली की तुलना में 60 प्रतिशत तक फास्ट है। इससे प्राइवेसी बनाए रखने के लिए डिवाइस पर डेटा रखते समय AI/ML वर्कफ्लो और भी फास्ट हो जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language