comscore
18 Sep, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

iOS 17 Update: आज से बदल जाएगा आपका iPhone, मिलेंगे कई नए फीचर्स

IOS 17 Update: एप्पल आज अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 रिलीज कर रहा है। नई iPhone 15 Series के साथ-साथ पुराने आईफोन के लिए भी इसे रोल आउट किया गया है। iOS 17 में कई कस्टमाइजेशन और यूनीक फीचर्स दिए गए हैं।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Sep 18, 2023, 07:50 AM IST

iOS-17
iOS-17

Story Highlights

  • iOS 17 Update आज सभी iPhones के लिए रिलीज किया जाएगा।
  • इस नए अपडेट के साथ कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे।
  • यही नहीं, नया ऑपरेटिंग सिस्टम कई यूनीक फीचर्स के साथ आता है।

iOS 17 Update: Apple iPhones में आज यानी 18 सितंबर (रात 10:30 बजे) से नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने लगेगा। iPhone 15 series के समय नए ऑपरेटिंग सिस्टम की रिलीज डेट सामने आई थी। एप्पल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को जून में हुए WWDC 2023 में पेश किया था। कई महीनों से इसकी टेस्टिंग की जा रही थी। अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम कई iPhones में मिलने लगेगा। इसके अलावा एप्पल ने iPadOS को भी कल यानी 17 सितंबर को रोल आउट किया है। आईपैड के लिए आए इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के कई फीचर्स iOS 17 में भी देखने को मिलेंगे। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में iOS 16 के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। साथ ही, इसमें यूजर्स को कई कस्टमाइजेशन फीचर्स भी मिलेंगे। आइए, जानते हैं iOS 17 के मुख्य फीचर्स के बारे में…

iOS 17 के टॉप फीचर्स

Personalised Phone Calls: Apple iOS 17 में नया पर्सनलाइज्ड फोन कॉल्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें यूजर्स अपने आईफोन पर इनकमिंग कॉल के लिए अपनी मनपसंद के फोटो या इमोजी को लगा सकता हैं। रिंग बजने पर वही फोटो या इमोजी आपको दिखेगा।

iMessage: नए ऑपरेटिंग सिस्टम के iMessage फीचर में बदलाव किया गया है। आपको सभी ऐप्स ‘+’ बटन के साथ दिखेंगे। इसमें आपको फोटोज, ऑडियो मैजेज और लोकेशन का विकल्प मिलेगा।

Swipe to Reply: iOS 17 में कैच अप एरो दिखेगा, जिसके जरिए आप पहले मैसेज पर पहुंच सकते हैं। यही नहीं, आप स्वाइप करके बिना पढ़े हुए मैसेज को रिप्लाई भी कर सकेंगे।

Search Filter: एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में सर्च फिल्टर मिलेगा। इसके जरिए आप कोई मैसेज आसानी से सर्च कर सकेंगे।

Facetime: iOS 17 के ऑडिया-वीडियो कॉलिंग में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। अब आप अपने वीडियो या ऑडियो मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा इस फीचर को Apple TV के साथ भी इंटिग्रेट किया गया है। अब आप टीवी से भी वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इसमें आपके iPhone का कैमरा कॉलिंग के लिए इस्तेमाल होगा।

NameDrop: एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया NameDrop फीचर आया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने iPhone के कॉन्टैक्ट को किसी अन्य के साथ आसानी से एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकेंगे।

How to Download iOS 17

Apple iOS 17 के ये सभी नए अपडेट्स आपके iPhones के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। इस नए डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
– सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
– इसके बाद General सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें।
– अगले विंडो पर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा।
– सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करके नए iOS 17 के अपडेट को चेक कर सकते हैं।
– अपडेट उपलब्ध होने पर डाउनलोड एंड इंस्टॉल बटन पर टैप करें और नया ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड कर लें।
– iOS 17 अपडेट डाउनलोड करने से पहले ध्यान रहे कि आपका iPhone बेहतर इंटरनेट नेटवर्क या Wi-Fi से कनेक्ट हो।
– फोन अपडेट करने के पहले अपनी फाइल्स का बैकअप जरूर ले लें, ताकि आपके निजी और अहम डेटा सुरक्षित रह सके।

इन पुराने iPhones में मिलेगा नया iOS 17 अपडेट

— iPhone 14

— iPhone 14 Plus

— iPhone 14 Pro

— iPhone 14 Pro Max

— iPhone 13

— iPhone 13 mini

— iPhone 13 Pro

— iPhone 13 Pro Max

— iPhone 12

— iPhone 12 mini

— iPhone 12 Pro

— iPhone 12 Pro Max

— iPhone 11

— iPhone 11 Pro

— iPhone 11 Pro Max

— iPhone XS

— iPhone XS Max

— iPhone XR

— 2020 iPhone SE

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language