Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 15, 2024, 05:56 PM (IST)
Infinix Zero Flip फोन भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी है। वहीं, अब लॉन्च से चंद दिन पहले फोन की प्राइस रेंज भी रिवील कर दी गई है। इनफिनिक्स जीरो फ्लिप भारत का सबसे सस्ता फ्लिप फोन होने वाला है, जो कि Clamshell-style फोल्डेबल डिजाइन के साथ दस्तक देगा। हर कोई इस फोन की कीमत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं अब कंपनी ने फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी से पर्दा उठा दिया है। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए Infinix Zero Flip फोन की कीमत लॉन्च से पहले रिवील कर दी है। यह फोन भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होगा। कीमत की बात करें, तो यह फोन भारत में 55,00 रुपये से कम की कीमत में दस्तक देगा। आपको बता दें, अभी भारतीय मार्केट में Tecno Phantom V Flip सबसे सस्ता फ्लिप फोन है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। उम्मीद की जा सकती है कि इनफिनिक्स का यह फ्लिप फोन इससे भी कम कीमत में दस्तक दे सकता है। और पढें: Infinix लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर!
फीचर्स की बात करें, तो Infinix Zero Flip फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। यह फोन 6.9 इंच full-HD+ AMOLED मेन डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, फोन के बैक पर 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं, दूसरा कैमरा भी 50MP का ही होगा। इस फोन में GoPro Mode भी मिलता है। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
फोन की बैटरी 4720mAh की होगी, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग मौजूद होगी। इसके अलावा, फोन में 16GB RAM मिलने की भी उम्मीद है। यह फोन कई AI फीचर्स से भी लैस होगा, जिसमें AI Eraser, Smart Cutout और AI Sketch आदि शामिल हो सकते हैं।