
Infinix 40Y1V QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस सेगमेंट में आने वाला यह पहला ऐसा स्मार्ट टीवी है, जो किफायती कीमत में प्रीमियम डिस्प्ले और साउंड फीचर्स ऑफर करता है। इस स्मार्ट टीवी में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइये, इसकी कीमत और फीचर्स जानते हैं।
Infinix 40Y1V QLED स्मार्ट टीवी में 40 इंच का Full HD+ QLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920 x 1080, रिफ्रेश रेट 60hz और पीक ब्राइटनेस 300 nits है।
कंपनी के इस स्मार्ट टीवी में 16W के डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में स्टैंडर्ड, सॉकर, मूवी, म्यूजिक और यूजर सहित कई ऑडियो प्रीसेट मिलते हैं। स्मार्ट टीवी में quad-core प्रोसेसर और Mali-G31 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है। इस टीवी में 4GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्ट टीवी में कई स्ट्रीमिंग ऐप्स प्री-इंस्टॉल मिलती है, जिसमें YouTube, JioHotstar, Prime Video, SonyLiv और Zee5 शामिल हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में दो HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट्स और LAN पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा, टीवी बिल्ट-इन वाई-फाई और RF पोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं, स्मार्ट टीवी में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें विभिन्न अवसरों के लिए पांच साउंड मोड दिए गए हैं, जिसमें संगीत, मूवी, सॉकर, मानक और यूजर्स शामिल है। इस स्मार्ट टीवी में स्क्रीन मिररिंग फीचर भी मिलता है, जिसके साथ आप अपने लैपटॉप, फोन आदि के जरिए टीवी पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।
कीमत की बात करें तो Infinix 40Y1V QLED स्मार्ट टीवी को कंपनी ने स्पेशल प्राइज कीमत के तहत 13,999 रुपये में लॉन्च किया है। कुछ समय बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है। इस स्मार्ट टीवी को कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। स्मार्ट टीवी की सेल 1 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language