
HP OmniBook 5 Laptop भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी ने AMD Ryzen AI 300 Series प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इस लाइनअप में दो वेरिएंट्स को पेश किया गया है, जिसमें Ryzen AI 5 340 मॉडल और Ryzen AI 7 350 मॉडल है। दोनों ही मॉडल्स में NPU (50 TOPS) मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स तो AI फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का 2K स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, इसमें 16GB RAM व 512GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने HP OmniBook 5 Laptop को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। Ryzen AI 5 340 मॉडल की कीमत 75,990 रुपये है। वहीं, Ryzen AI 7 350 मॉडल की कीमत 87,990 रुपये है। लैपटॉप की सेल भारत में 17 अप्रैल से शुरू होगी, जिसे आप Amazon व HP के जरिए खरीद सकेंगे। अमेजन के जरिए लैपटॉप खरीदने पर आपको बैंक कार्ड के जरिए 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो HP OmniBook 5 में 16 इंच का 2K WQXGA डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और डिस्प्ले में 300 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलवा, लैपटॉप AMD Ryzen AI 300 सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ बिल्ट-इन NPU (50 TOPS) मिलता है। इस लैपटॉप में 16GB LPDDR5x RAM व 512GB PCIe Gen4 NVMe SSD मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon 840M दिया गया है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है।
लैपटॉप की बैटरी 43 Wh की है, जिसके साथ HP फास्ट चार्ज क सुविधा मिलती है। लैपटॉप में 65W USB-C अडैप्टर के साथ 30 मिनट की चार्जिंग पर लैपटॉप 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB-C पोर्ट्स, दो USB-A पोर्ट्स, HDMI 2.1, हेडफोन व माइक जैक, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट मौजूद है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 1080p FHD IR कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language