
HP EliteBook Ultra, EliteBook Flip व EliteBook X Commercial AI लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये लैपटॉप AMD Ryzen और Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस हैं, जिसक साथ HP-exclusive Neural processing unit (NPU) दिया गया है। HP EliteBook Ultra में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 9MP की कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें डुअल माइक्रोफोन भी मौजूद है। इसमें AI से लैस Poly Camera Pro मिलता है। यहां जानें सभी की कीमतें और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो HP EliteBook Ultra G1i की कीमत 2,67,223 रुपये है, जिसमें सिंगल Atmosphere blue कलर मिलता है। वहीं, HP EliteBook X Flip G1i की कीमत 2,58,989 रुपये है, जिसमें Atmosphere blue और Glacier silver कलर ऑप्शन मिलते हैं। HP EliteBook X G1i की कीमत 2,23,456 रुपये है, जिसमें Atmosphere blue और Glacier silver कलर ऑप्शन मिलते हैं। HP EliteBook X G1a इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी कीमत 2,21,723 रुपये है। इसमें आपको Glacier silver कलर मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो HP EliteBook Ultra G1i में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3K OLED डिस्प्ले मिलता है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 and 7 (Series 2) प्रोसेसर से लैस है। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 9MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इसमें डुअल माइक्रोफोन मौजूद है। साथ ही यह AI Poly Camera Pro के साथ आता है।
HP EliteBook X G1i और EliteBook X Flip G1i में 14 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, ये Intel Core Ultra 5 और 7 प्रोसेसर से लैस हैं। EliteBook X Flip जैसे कि नाम से समझ आता है कि इसे लैपटॉप, टैब व Tent मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ HP Rechargeable Active Pen भी मिलता है। प्राइवेसी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
HP EliteBook X G1a इस सीरीज का किफायती मॉडल है, जिसमें 14 इंच की स्क्रीन मिलती है। यह AMD Ryzen 7 Pro और 9 Pro प्रोसेसर से लैस है। Poly Camera Pro की बात करें, तो इसमें आपको बैकग्राउंड एडजस्टमेंट व ऑटो फ्रेमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language