comscore

Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप्स की इतनी होगी कीमत, 25 मार्च से कर पाएंगे प्री-ऑर्डर

Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप की प्री-ऑर्डर डिटेल आ गई है। इन्हें लॉन्च से पहले प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। कंपनी ने लैपटॉप्स की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन भी बता दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 19, 2024, 03:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप अप्रैल में लॉन्च होंगे।
  • इन लैपटॉप्स को मार्च में ही प्री-ऑर्डर कर पाएंगे।
  • लैपटॉप्स में 512GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप्स को कुछ समय पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पक लिस्ट किया गया था। इससे लैपटॉप्स के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन से लेकर प्री-सेल और प्राइज रेंज भी रिवील कर दी है। Honor के इन लैपटॉप्स को मार्च से ही प्रा-ऑर्डर किया जाएगा। लैपटॉप अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Honor Magic 8 Pro के लॉन्च से पहले फोटो लीक, देखने को मिला कलर और डिजाइन

Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro

Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप्स को 25 मार्च, 2024 से भारत में प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी अपने इन दोनों अपकमिंग लैपटॉप्स को अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। इन लैपटॉप्स को भारतीय बाजार में 60 हजार रुपये से कम में पेश किए जा सकता है। news और पढें: GTA 6 में Jason और Lucia का रोमांस होगा गेम का सबसे बड़ा ट्विस्ट, मिल सकता है Red Dead 2 जैसा सिस्टम

लैपटॉप्स के फीचर्स

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये दोनों लैपटॉप्स i5 13th gen H प्रोसेसर के साथ आएंगे। अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि दोनों लैपटॉप्स को स्लीक थिन और लाइट मेटल फिनिश डिजाइन के साथ लाया जाएगा। MagicBook X14 Pro में 14 इंच का Full HD डिस्प्ले और MagicBook X16 Pro में 16 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। इनका आस्पेक्ट रेशियो 16:10, पीक ब्राइटनेस 300 nits है। इनमें E-Book मोड भी मिलेगा। news और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी

ये लैपटॉप्स 35W स्मार्ट मोड और 40W हाई पावर्ड मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। इस डिवाइस में 60Wh बैटरी दी गई है। यह 65W टाइप-सी पोर्ट फास्ट चार्जिंग दी गई है। फुल HD वीडियो प्लेबैक में 11.5 घंटे तक चल सकता है।

इनमें 8GB और 16GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। डिवाइस 512GB स्टोरेज के साथ आएगे। इनके खास फीचर्स में 2-in-1 फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप्स USB-C, HDMI, USB-A 3.2 Gen1 and Gen2 और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा। इन दोनों लैपटॉप्स में Windows 11 प्री-लोड मिलेगा।

बेहतर ऑडियो के लिए इन अपकमिंग लैपटॉप्स में Hi-Res स्टीरियो स्पीकर्स के साथ-साथ AI Noise cancellation जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये लैपटॉप्स कई शानदार फीचर्स के साथ आएंगे।