Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 19, 2024, 03:46 PM (IST)
Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप्स को कुछ समय पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पक लिस्ट किया गया था। इससे लैपटॉप्स के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन से लेकर प्री-सेल और प्राइज रेंज भी रिवील कर दी है। Honor के इन लैपटॉप्स को मार्च से ही प्रा-ऑर्डर किया जाएगा। लैपटॉप अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम
Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप्स को 25 मार्च, 2024 से भारत में प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी अपने इन दोनों अपकमिंग लैपटॉप्स को अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। इन लैपटॉप्स को भारतीय बाजार में 60 हजार रुपये से कम में पेश किए जा सकता है। और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये दोनों लैपटॉप्स i5 13th gen H प्रोसेसर के साथ आएंगे। अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि दोनों लैपटॉप्स को स्लीक थिन और लाइट मेटल फिनिश डिजाइन के साथ लाया जाएगा। MagicBook X14 Pro में 14 इंच का Full HD डिस्प्ले और MagicBook X16 Pro में 16 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। इनका आस्पेक्ट रेशियो 16:10, पीक ब्राइटनेस 300 nits है। इनमें E-Book मोड भी मिलेगा। और पढें: Honor मचाएगा तहलका, 10,000mAh बैटरी वाला दूसरा फोन लाने की है तैयारी!
ये लैपटॉप्स 35W स्मार्ट मोड और 40W हाई पावर्ड मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। इस डिवाइस में 60Wh बैटरी दी गई है। यह 65W टाइप-सी पोर्ट फास्ट चार्जिंग दी गई है। फुल HD वीडियो प्लेबैक में 11.5 घंटे तक चल सकता है।
Introducing the latest laptops from HONOR!
I’m thrilled about the i5 13th Gen “H Series” advanced processor & Multi-screen collaboration ensuring seamless integration.
Which one catches your interest the most? Let me know. #HONOR #MagicBook #MagicBookX14Pro #MagicBookX16Pro… pic.twitter.com/qnzyx7VLoQ
— CP Khandelwal (@cp_khandelwal) March 12, 2024
इनमें 8GB और 16GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। डिवाइस 512GB स्टोरेज के साथ आएगे। इनके खास फीचर्स में 2-in-1 फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप्स USB-C, HDMI, USB-A 3.2 Gen1 and Gen2 और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा। इन दोनों लैपटॉप्स में Windows 11 प्री-लोड मिलेगा।
बेहतर ऑडियो के लिए इन अपकमिंग लैपटॉप्स में Hi-Res स्टीरियो स्पीकर्स के साथ-साथ AI Noise cancellation जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये लैपटॉप्स कई शानदार फीचर्स के साथ आएंगे।