20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HONOR MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 भारत में जल्द होंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा

HONOR MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए दोनों लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स रिवील कर दी गई है।

Published By: Manisha

Published: Mar 12, 2024, 01:51 PM IST

HONOR MagicBook X14 Pro and X16 Pro 2024

Story Highlights

  • HONOR MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 लैपटॉप जल्द होंगे लॉन्च
  • Amazon पर दोनों लैपटॉप के फीचर्स हुए रिवील
  • खरीद के लिए अमेजन पर उपलब्ध होंगे ये लैपटॉप

HONOR कंपनी जल्द ही भारत में MagicBook के नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। इनमें MagicBook X14 Pro और MagicBook X16 Pro मॉडल्स शामिल होंगे। ये लैपटॉप एक्सक्लूसिवली खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होंगे। लॉन्च से पहले लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए लैपटॉप के ज्यादातर फीचर्स ऑफिशियल हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने लैपटॉप की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। न ही इनकी लॉन्च डेट कंफर्म की गई है। आइए जानते हैं इनसे जुड़ी सभी डिटेल्स।

HONOR MagicBook X14 Pro and MagicBook X16 Pro Specifications

जैसे कि हमने बताया HONOR MagicBook X14 Pro और MagicBook X16 Pro मॉडल्स को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए लैपटॉप्स के कई स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले रिवील हो गए हैं। HONOR MagicBook X14 Pro मॉडल में 14 इंच FHD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल होगा।

वहीं, HONOR MagicBook X16 Pro मॉडल 16 इंच FHD डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसका रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल होगा। दोनों लैपटॉप के डिस्प्ले में Dynamic Dimming सपोर्ट मिलेगा। इनकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits की होगी। इनमें Metal Finish डिजाइन दिया जाएगा।

इसके अलावा, ये लैपटॉप Intel Core i5 13th Gen ‘H Series’ प्रोसेसर से लैस होंगे। इनके साथ लैपटॉप में 8GB RAM और 16GB LPDDR4x RAM का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, लैपटॉप की स्टोरेज 512GB NVMe SSD की होगी। इनकी बैटरी 60Wh की होगी, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप 11.5 घंटे तक FHD वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है। वहीं, ऑफिस यूज में इसका इस्तेमाल 10 घंटे तक किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इन लैपटॉप में यूएसबी टाइप-पी पोर्ट, एचडीएमआई, यूएसबी टाइप-ए और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें 2 इन 1 अनलॉक सिस्टम मिलेगा। यह सिस्टम लैपटॉप को 0.7 सेकेंड्स में अनलॉक कर सकेगा। ये लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। लैपटॉप के डायमेंशन की बात करें, तो 14 इंच मॉडल 16.5mm मोटा है और इसका भार 1.4KG का है। वहीं, 16 इंच मॉडल 17.9mm मोटा है, जिसका भार 1.7KG का है।

TRENDING NOW

फिलहाल कंपनी ने MagicBook X14 Pro और MagicBook X16 Pro मॉडल्स की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। इन लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है, जिसके जरिए इनके फीचर्स रिवील हो गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इन लैपटॉप की लॉन्च डेट और कीमत रिवील कर दी जाएगी

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language