Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2023, 06:23 PM (IST)
Honor कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी मे है। दरअसल, Honor India ने अपने ट्विटर/एक्स हैंडल पर लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जो कि अपकमिंग लॉन्च को टीज कर रहा है। इतना ही नहीं इस ट्वीट को Realme India के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने रिपोस्ट किया है। बता दें, माधव सेट जून में रियलमी कंपनी को छोड़ चुके हैं, जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि वह Honor जॉइन करेंगे। वहीं, इसी दौरान Honor India का ट्वीट रिपोस्ट करना इसी तरफ इशारा दे रहा है कि माधव सेठ अब भारत में हॉनर स्मार्टफोन बिजनेस को संभालने वाले हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने खुद इस संबंध में किसी तरह का ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
Honor India ने अपने ऑफिशियल Twitter/X हैंडल पर लेटेस्ट टीजर पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में H लिखा दिख रहा है। इसके साथ फैन्स को किसी मच-अवेटेड खबर के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
“Hello” to a new era of innovation.
Stay tuned for more updates. #TechForIndians pic.twitter.com/dbmL12yHVX— HONOR Tech (@honortechindia) August 10, 2023
हॉनर के इसी ट्वीट को माधव सेठ ने भी अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर रिपोस्ट किया है। साथ ही में उन्होंने कैप्शन दिया है, “#TechForIndians? हॉनर इंडिया में क्या पक रहा है? हमारे साथ जुड़े रहें।”
#TechForIndians?
What’s cooking at @HonorTechIndia? Stay connected with us. https://t.co/ldMxdl9O62— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 10, 2023
पुरानी रिपोर्ट की बात करें, तो कहा जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर जल्द ही भारत में वापसी कर सकती है। इस वापसी के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। आपको बता दें, हॉनर ने 3 साल से भारत में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है।
लीक्स की मानें, तो भारत में हॉनर कंपनी सबसे पहले Honor 90 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसे 45 हजार रुपये की कीमत में भारत लाया जा सकता है। यह लॉन्चिंग अगले महीने सितंबर में होने की संभावना है।
आपको बता दें, यह Honor 90 फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुका है। यह फोव 200MP कैमरा के साथ आता है, जिसमें सेल्फी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन मेम 6.7 इंच का Amoled डिस्प्ले दिया गया है। फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।