comscore

Google Top Search 2025: भारतीय इंटरनेट पर सर्च करते हैं ये सब चीजें, Google ने खोली पोल

Google Top Search 2025: गूगल हर साल टॉप सर्च की लिस्ट जारी करता है। साल 2025 के टॉप सर्च रिजल्ट की लिस्ट भी आ चुकी है। यहां देखें इस साल भारत में क्या कुछ हुआ जमकर सर्च।

Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2025, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Top Search 2025: गूगल हर साल टॉप सर्च की लिस्ट निकालता है। हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने 2025 के टॉप सर्च की लिस्ट निकाल दी है। इस लिस्ट में IPL (Indian Premier League) पहले नंबर पर स्थित है। इसक मतलब यह है कि साल 2025 में भारतीय ने आईपीएस के बारे में जमकर गूगल सर्च किया था। सिर्फ स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में टेक वर्ल्ड के AI टूल, महान शख्सियत व बॉलीवुड मूवी का नाम भी शामिल है। हालांकि, ओवरऑल सर्च लिस्ट पर नजर डालें, तो इस साल भी गूगल सर्च में स्पोर्ट्स व क्रिकेट का जलवा बरकरार रहा। यहां देखें Google पर साल 2025 में लोगों ने क्या-क्या किया जमकर सर्च। news और पढें: Google Photos जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, स्मार्टफोन यूजर्स की ये बड़ी परेशानी होगी हल

Overall Google Top Search 2025 List

Google Top Search 2025 की Overall लिस्ट पर नजर डालें, तो इस लिस्ट में जैसे कि हमने बताया IPL पहले नंबर पर स्थित है। दरअसल 2025 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम की थी। कई सालों के संघर्षों के बाद RCB ने इस खिताब को अपने नाम किया था, जिसकी वजह से फैन्स ने जमकर IPL के बार में गूगल पर सर्च किया। news और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?

इस लिस्ट में दूसरा नंबर AI टूल ने अपने नाम किया है। इस साल गूगल पर लोगों ने Google Gemini के बारे में खूब सर्च किया है। यह टूल की सर्च रेटिंग अगस्त महीने से बढ़ना शुरू हुआ था, जो कि सितंबर पर अपने पीक पर रहा। news और पढें: भारतीय AI स्टार्टअप्स के लिए गूगल का बड़ा दांव, लॉन्च किया नया खास प्रोग्राम

तीसरे नंबर पर Asia Cup और चौथे नंबर पर ICC Champions Trophy रहा। पांचवे नंबर पर भी स्पोर्ट्स कैटेगरी का जलवा कायम है, जिसमें लोगों ने Pro Kabaddi League को सर्च किया। छठें नंबर पर Maha Kumbh Mela ने जगह बनाई है। वहीं, 7वें नंबर पर फिर से स्पोर्ट्स कैटेगरी यानी Women World Cup टॉप पर है। 8वें नंबर पर X का AI टूल Grok सबसे ज्यादा सर्च किया गया। 9वें नंबर पर बॉलीवुड मूवी सैयारा टॉप सर्च लिस्ट में हैं। वहीं, 10वें नंबर पर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का नाम इस लिस्ट का हिस्सा है।

Google Top Search 2025: Overall

Indian Premier League
Google Gemini
Asia Cup
ICC Champions Trophy
Pro Kabaddi League
Maha Kumbh Mela
Women’s World Cup
Grok
Saiyaara
Dharmendra