comscore

Google लाने वाला है नया नियम, Play Store के अलावा कहीं और से ऐप इंस्टॉल करना होगा मुश्किल

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी खबर है, अब गूगल प्ले स्टोर के बाहर से ऐप इंस्टॉल करना आसान नहीं रहेगा। Google, 2026 से नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसके तहत सिर्फ वेरिफाइड डेवलपर्स ही ऐप्स उपलब्ध करा पाएंगे। यह बदलाव यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 26, 2025, 03:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला हैGoogle ने घोषणा की है कि 2026 से जो भी डेवलपर गूगल प्ले स्टोर के बाहर यानी साइडलोडिंग के जरिए ऐप उपलब्ध कराना चाहेंगे, उन्हें पहले वेरिफाइड होना जरूरी होगाअब तक ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स ऐप्स को सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं, लेकिन कई लोग इंटरनेट से APK फाइल के रूप में भी ऐप डाउनलोड करते हैंइस तरीके से डेवलपर गूगल की सिक्योरिटी प्रक्रिया को बायपास कर देते हैंहालांकि अब कंपनी इस पर रोक लगाने जा रही हैगूगल का कहना है कि यह कदम यूजर्स को सुरक्षित रखने और साइबर अटैक्स को कम करने के लिए उठाया गया है news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

साइबर हमलों में भारी बढ़ोतरी के बाद कदम

गूगल ने अपने एंड्रॉयड डेवलपर्स ब्लॉग पर बताया कि बीते कुछ समय से कई साइबर अपराधी असली डेवलपर्स का नाम लेकर नकली ऐप्स बनाकर यूजर्स को धोखा दे रहे थेइन नकली ऐप्स के जरिए लोगों के फोन में मैलवेयर घुस जाता है, जिससे डेटा चोरी और खतरों की संभावना बढ़ जाता हैगूगल की आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स की तुलना में साइडलोडिंग के जरिए 50 गुना ज्यादा मैलवेयर डाउनलोड किए गए। 2023 से गूगल ने यह नियम लागू किया था कि केवल वेरिफाइड डेवलपर्स ही प्ले स्टोर पर ऐप डाल सकते हैं, लेकिन अब यह नियम साइडलोडिंग पर भी लागू होगाइससे नकली APK फाइल्स का फैलना काफी हद तक कम हो जाएगा news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

कब और कहां लागू होगा नया नियम

गूगल ने बताया कि अक्टूबर 2025 से डेवलपर्स को शुरुआती स्तर पर वेरिफिकेशन का एक्सेस दिया जाएगा और मार्च 2026 से यह सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगाशुरुआत में यह नियम ब्राजील, इंडोनेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में सितंबर 2026 से लागू होगावहां केवल वेरिफाइड डेवलपर्स द्वारा बनाए गए ऐप्स ही इंस्टॉल किए जा सकेंगेइसके बाद 2027 तक यह नियम दुनिया भर में लागू कर दिया जाएगाइस प्रक्रिया से यूजर्स को सुरक्षित ऐप्स का इस्तेमाल करने का भरोसा मिलेगा और साइबर अटैक की घटनाओं में गिरावट आएगी

डेवलपर्स के लिए नई सुविधा और स्टूडेंट कंसोल

गूगल ने यह भी बताया है कि इसके साथ ही वह एक नया Android Developer Console लाने जा रहा हैयह कंसोल डेवलपर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाएगाखास बात यह है कि कंपनी स्टूडेंट्स और शौकिया डेवलपर्स के लिए अलग कंसोल भी उपलब्ध कराएगी, जिससे नए लोग भी आसानी से अपनी ऐप डेवलपमेंट की जर्नी शुरू कर सकेंगेहालांकि, एक सवाल अब भी बना हुआ है कि जो यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए मॉडिफाइड या पायरेटेड ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, उनका क्या होगा? गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड सिस्टम साइडलोडिंग को पूरी तरह से बंद नहीं करेगा, लेकिन जो ऐप्स गूगल से वेरिफाइड नहीं होंगे, उनका आगे क्या होगा, यह अभी साफ नहीं है।