comscore

Google ने Samsung पर लगाए गंभीर आरोप, सुधार नहीं किया तो फोन बन जाएगा हैकर का रिमोट

Google की सिक्योरिटी स्पेशल टीम Project Zero ने स्पेशल जानकारी शेयर की है। इसमें दावा किया है कि सैमसंग के एक मॉडेम की वजह से कई यूजर्स पर हैकर का खतरा मंडरा रहा है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 17, 2023, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google के प्रोजेक्ट जीरो के शोधकर्ता ने दी जानकारी।
  • सैमसंग के मॉडेम में पाएं 18 प्रकार के वल्नरबिलिटी।
  • Google ने इनमें से से 4 को बताया सबसे ज्यादा खतरनाक।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google की शोधकर्ता टीम ने एक जानकारी शेयर किया है, जिसमें बताया है कि सैमसंग के मॉडेम में 18 प्रकार के वल्नरबिलिटी (vulnerabilities) पाए गए हैं, जिसमें से चार ऐसे हैं, जो यूजर्स के स्मार्टफोन का एक्सेस हैकर्स तक पहुंचा सकते हैं, जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल है। गूगल ने यह जानकारी इसलिए शेयर की है क्योंकि Google Pixel 7 और Pixel 6 में सैमसंग के मॉडेम का इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी तक सैमसंग ने इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। news और पढें: खुशखबरी! नए साल में सस्ता हुआ Google Pixel 10, 5000 तक गिरी कीमत

Google की सिक्योरिटी को लेकर एक स्पेशल टीम है, जिसका नाम Project Zero है। इस टीम ने Exynos modems की सीरीज में वल्नरबिलिटी को देखा है, जो हैकर्स को स्मार्टफोन का एक्सेस प्रोवाइड करा सकते हैं, जिसमें यूजर्स के परमिशन भी जरूरत नहीं होगी। शोधकर्ता टीम ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट हैकर्स आसानी से इस कमी का लाभ उठा सकते हैं। news और पढें: वायरलेस चार्जिंग सच में आपके लिए फायदेमंद है या नहीं? इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर जानें

हैकर्स के लिए फोन बन जाएगा रिमोट

शोधकर्ता का दावा है कि ये वल्नरबिलिटी इतने अधिक खतरनाक हैं कि कुछ प्रोफेशनल हैकर्स इनका इस्तेमाल करके यूजर्स के मोबाइल को रिमोट एक्सेस पर ले सकते हैं और उसें मौजूद संवेदनशील डाटा को चुरा सकते हैं। news और पढें: 256GB स्टोरेज और 5200mAh बैटरी वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का Discount, हाथ से न जाने दें धांसू Offer

इन स्मार्टफोन को हो सकता है खतरा

  • Samsung Mobile: सैमसंग गैलेक्सी S22, M33, M13, M12, A71, A53, A33, A21, A13, A12 और A04 सीरीज के हैंडसेट पर भी खतरा है।
  • Vivo Mobile List: वीवो S16, S15, S6, X70, X60 और X30 सीरीज के फोन पर भी खतरा है।

Google ला रही है एडवांस अपडेट

Google अपने यूजर्स को इस खतरनाक समस्या से बचाने के लिए मार्च में सिक्योरिटी अपडेट जारी किया जाएगा। यह अपडेट गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांड क्या कोई अपडेट जारी करेंगे या नहीं, अभी दोनों ही ब्रांड की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वीवो और सैमसंग ने इस तरह की खबरों का अभी तक खंडन भी नहीं किया है।