Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 17, 2023, 03:19 PM (IST)
Google की शोधकर्ता टीम ने एक जानकारी शेयर किया है, जिसमें बताया है कि सैमसंग के मॉडेम में 18 प्रकार के वल्नरबिलिटी (vulnerabilities) पाए गए हैं, जिसमें से चार ऐसे हैं, जो यूजर्स के स्मार्टफोन का एक्सेस हैकर्स तक पहुंचा सकते हैं, जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल है। गूगल ने यह जानकारी इसलिए शेयर की है क्योंकि Google Pixel 7 और Pixel 6 में सैमसंग के मॉडेम का इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी तक सैमसंग ने इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। और पढें: खुशखबरी! नए साल में सस्ता हुआ Google Pixel 10, 5000 तक गिरी कीमत
Google की सिक्योरिटी को लेकर एक स्पेशल टीम है, जिसका नाम Project Zero है। इस टीम ने Exynos modems की सीरीज में वल्नरबिलिटी को देखा है, जो हैकर्स को स्मार्टफोन का एक्सेस प्रोवाइड करा सकते हैं, जिसमें यूजर्स के परमिशन भी जरूरत नहीं होगी। शोधकर्ता टीम ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट हैकर्स आसानी से इस कमी का लाभ उठा सकते हैं। और पढें: वायरलेस चार्जिंग सच में आपके लिए फायदेमंद है या नहीं? इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर जानें
शोधकर्ता का दावा है कि ये वल्नरबिलिटी इतने अधिक खतरनाक हैं कि कुछ प्रोफेशनल हैकर्स इनका इस्तेमाल करके यूजर्स के मोबाइल को रिमोट एक्सेस पर ले सकते हैं और उसें मौजूद संवेदनशील डाटा को चुरा सकते हैं। और पढें: 256GB स्टोरेज और 5200mAh बैटरी वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का Discount, हाथ से न जाने दें धांसू Offer
Google अपने यूजर्स को इस खतरनाक समस्या से बचाने के लिए मार्च में सिक्योरिटी अपडेट जारी किया जाएगा। यह अपडेट गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांड क्या कोई अपडेट जारी करेंगे या नहीं, अभी दोनों ही ब्रांड की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वीवो और सैमसंग ने इस तरह की खबरों का अभी तक खंडन भी नहीं किया है।