Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2023, 01:51 PM (IST)
Google ने पिछले महीने पर्सनल गूगल अकाउंट्स के लिए पासकी (PassKey) फीचर को रोलआउट किया था। अब कंपनी ने इस सुविधा को पब्लिक बीटा के साथ गूगल वर्कस्पेस (Google Workspace) और गूगल क्लाउड (Google Cloud) के लिए जारी कर दिया है। इस फीचर की खूबी है कि यूजर इसके जरिए पिन, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की मदद से किसी भी ऐप्लिकेशन व वेबसाइट में लॉग-इन कर सकते हैं। कंपनी का मानना है पासकी के इस्तेमाल से फिशिंग और साइबर अटैक्स को रोका जा सकेगा। और पढें: Google Maps में आ गया Gemini, बेहतर नेविगेशन के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल
गूगल के मुताबिक, बीटा लॉन्च के साथ 9 मिलियन से अधिक ऑर्गेनाइजेशन ने अपने यूजर्स को गूगल वर्कस्पेस और गूगल क्लाउड में पासवर्ड की बजाय पिन, फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक के साथ अकाउंट में लॉग-इन करने की अनुमति दी है। कंपनी का कहना है कि पासकी वेरिफिकेशन के लिए एक नए विकल्प के रूप में आया है। यह फीचर उन यूजर्स के सबसे ज्यादा काम आएगा, जो अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में जल्द आने वाला है ये शानदार फीचर
गूगल ने हाल ही में पासकी फीचर पर रिसर्च की, जिससे पता चला कि पासकी सामान्य पासवर्ड की तुलना में तेजी से काम करती है। इसके गलत होने की संभावना भी बहुत कम है। वहीं, यूजर का बायोमेट्रिक डेटा गूगल के सर्वर या अन्य वेबसाइट व एप्लिकेशन पर सेव नहीं होता है। और पढें: Google Meet down: यूजर्स हुए परेशान, ऑनलाइन मीटिंग करने में आ रही दिक्कत
टेक जाइंट गूगल ने पासकी को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में यह फीचर सभी को मिलने लगेगा।
आपको बता दें कि यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने पिछले महीने के अंत में Magic Compose टूल को बीटा के लिए रिलीज किया था, जो AI तकनीक पर काम करता है। यूजर मैजिक कंपोज टूल की सहायता से मैसेज को अलग-अलग टोन व स्टाइल में लिखकर भेज सकते हैं। फिलहाल, इस टूल की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे जल्द ही सभी यूजर के लिए लॉन्च किया जाएगा।
याद दिला दें कि कंपनी ने इससे पहले भी मैसेज ऐप के लिए सेंड फोटो फास्टर नाम का खास फीचर रिलीज किया था। यह सुविधा फोटो के साइज को 60 प्रतिशत छोटा करके तेजी से सेंड करने में मदद करती है। गूगल का मानना है कि सेंड फोटो फास्टर कम स्टोरेज और ज्यादा फोटो भेजने वाले यूजर्स के बहुत काम आएगा। इस फीचर को भी जल्द ही सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।