Published By: Mona Dixit | Published: May 19, 2023, 01:57 PM (IST)
एंड्रॉयड स्मार्टफोन को और भी उपयोगी बनाने के लिए Google ने कुछ नए फीचर्स डिजाइन किए हैं। Global Accessibility Awareness Day (GAAD) के मौके पर कंपनी ने विकलांग व्यक्तियों को और भी सशक्त बनाने के लिए कई इनोवेशन पेश किए हैं। आइये, इन नए फीचर्स के बारे में बताते हैं। और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 35,100 रुपए वाला Google AI Pro प्लान मिलेगा बिल्कुल फ्री, पूरे 18 महीनों तक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 मई को ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे (GAAD) होता है। गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, GAAD हर किसी के लिए डिजिटल एक्सेस और समावेशन के बारे में बात करने, सोचने और सीखने का मौका है। और पढें: 4970mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Google फोन पर 7000 का भारी Discount, लपकें Croma Deal
पिछले कुछ सालों में एंड्रॉयड स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो गए हैं। चाहे आपको आसानी से पढ़ने में मदद करने के लिए स्क्रीन को बड़ा करना हो या किसी मीटिंग से नोट्स लेने के लिए लाइव कैप्शन का उपयोग करना हो। एक्सेस फीचर्स लोगों को दिखाते हैं कि उनके फोन किसी भी अक्षमता के बावजूद उनके लिए काम करेंगे।
Google के नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स में लाइव कैप्शन सुविधा में सुधार शामिल हैं। इसके अलावा, नए फीचर्स की मदद से यूजर्स AI को ऑल्ट टेक्स्ट बनाने में मदद करने के लिए और कौन से स्थान व्हीलचेयर-सुलभ हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।
बता दें कि 2020 तक लोग Google Maps पर एक्सेसिबिलिटी प्लेसिस फीचर्स का यूज कर पा रहे थे। ताकि उन्हें पता चल सके कि किसी स्थान पर व्हीलचेयर के लिए रैंप दिए गए हैं या नहीं। हालांकि, ऑप्ट-इन के पीछे इन फीचर्स के छिपे होने से यह उतना लाभकारी नहीं हुआ, जितना कि Google ने सोचा होगा।
इसको ठीक करने के लिए कंपनी ने साइन अप करने की बाध्यता को हटा दिया है और अब कोई भी यह देख सकता है कि क्या कहीं भी उन लोगों के लिए सीढ़ियों की जगह कोई और ऑप्शन है या नहीं।
इतना ही नहीं, नए फीचर्स में वेब ब्राउजिंग के लिए भी सुविधाएं आई थी। Google Chrome, URL में लिखते समय टाइपो का पता लगा पाएंगे। यह डिस्लेक्सिया और अन्य सीखने की अक्षमता वाले लोगों के साथ-साथ उन लोगों की भी मदद कर सकता है, जो केवल एक नई भाषा सीख रहे हैं।
यह सुविधा डेस्कटॉप पर पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन मोबाइल पर इसके आने में कुछ और महीने लग सकते हैं। फिर भी, मोबाइल यूजर्स को अपने टैब को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करने के लिए Android के लिए Chrome पर TalkBack अपडेट मिल रहा है।
लाइव कैप्शन में लिए कुछ खास फीचर्स अभी नहीं आए हैं। हालांकि, जो लोगों को बेहतर कन्वर्जेशन करने में मदद करेगा। एक फोन कॉल पर यूजर्स फीचर में अपनी प्रतिक्रियाएं टाइप कर सकते हैं।
इससे दूसरे व्यक्ति को मैसेज पढ़ने में मदद होगी। यह वर्तमान में केवल Pixel 6 और 7 डिवाइस पर उपलब्ध है, लेकिन यह पुराने मॉडलों के साथ-साथ अन्य Android फोन पर भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा, गूगल और भी सुविधाएं लेकर आया है।