Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2025, 03:23 PM (IST)
Google ने Gemini AI के सबसे एडवांस फीचर Deep Research का सपोर्ट Google Docs से लेकर Gmail तक में देने का ऐलान कर दिया है। इस अपडेशन से यह टूल अलग फाइल, ईमेल और मैसेज में जाकर खुद समराइस्ड रिपोर्ट या समरी तैयार करेगा, जिससे यूजर्स के लिए जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे उन्हें डेटा एकत्रित करने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना पड़ेगा। और पढें: Google ने लॉन्च किया UCP, अब सर्च से सीधे होगी ऑनलाइन शॉपिंग
गूगल के मुताबिक, Google Gemini के Deep Research फीचर का उपयोग अब Gmail, Google Docs, Google Drive, Sheets और Chat में किया जा सकता है। इस फीचर की खूबी है कि यह ऑलाइन सोर्स और प्राइवेट फाइल से डेटा लेकर समरास्ड रिपोर्ट तैयार करता है। इसका उपयोग डेस्कटॉप पर किया जा सकता है। आने वाले दिनों में यह सुविधा स्मार्टफोन्स में भी मिलेगी। और पढें: सरकार नए सख्त मोबाइल सुरक्षा नियम लाने की कर रहा है तैयारी, क्या स्मार्टफोन कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन
बता दें कि डीप रिसर्च फीचर चैटबॉट प्रॉम्ट नहीं है बल्कि यह एआई रिसर्च असिस्टेंट की तरह काम करता है। यह दिए गए टॉपिक से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी कलेक्ट करके उसे साधारण रिपोर्ट या समरी में बदल देता है, जिससे आसानी से समझा जा सकता है। और पढें: Google Pay के टॉप-5 हिडन फीचर, 90 प्रतिशत लोग अब भी हैं इनसे अंजान
शुरुआत में यह टूल समरी तैयार करने के लिए वेब और अपलोडेड डॉक्यूमेंट से जानकारी एकत्रित करता था। हालांकि, अब यह वर्कप्लेस में मौजूद पर्सनल डेटा को एक्सेस करके डेटा निकालकर रिपोर्ट तैयार कर सकता है।
1. गूगल ने Google Gemini को कब लॉन्च किया था ?
Ans. कंपनी ने गूगल जेमिनी को साल 2023 में लॉन्च किया था।
2. क्रोम में AI Mode को कब लाया गया ?
Ans. कंपनी ने गूगल क्रोम ब्राउजर को बेहतर बनाने के लिए मार्च में AI Mode को जोड़ा था। इस टूल के माध्यम से एक जगह हर चीज की जानकारी एक जगह पाई जा सकती है।