comscore

WhatsApp यूज करने वाले हो जाएं सावधान! तुरंत करें Gemini की ये सेटिंग बंद

WhatsApp यूज करने वाले हो जाएं सावधान, Google का Gemini अब आपकी चैट्स और ऐप्स की एक्टिविटी को पढ़ सकता है। अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क हैं, तो तुरंत सेटिंग बदलें वरना आपकी निजी बातें 72 घंटे तक Google के पास सेव रह सकती हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 28, 2025, 02:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

Google ने अपने AI चैटबॉट Gemini को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब यह ऐप आपके Android फोन पर WhatsApp, फोन कॉल, मैसेज और दूसरी यूटिलिटी ऐप्स के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इसका मतलब है कि Gemini अब आपकी चैट्स और ऐप्स के डाटा को समझकर बेहतर तरीके से जवाब दे सकेगा। Google की तरफ से भेजे गए ईमेल के मुताबिक, 7 जुलाई से यह बदलाव लागू हो चुका है। कंपनी ने साफ किया है कि Gemini आपके डिवाइस से WhatsApp जैसी ऐप्स की जानकारी लेकर आपकी मदद करेगा, जैसे मैसेज पढ़ना, जवाब देना, रिमाइंडर बनाना। news और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

आपकी चैट्स 72 घंटे तक सेव रहेंगी

गूगल ने अपनी वेबसाइट और ईमेल में यह भी बताया है कि Gemini में आपकी चैट्स और एक्टिविटी आपके अकाउंट में 72 घंटों तक सेव रहेंगी, चाहे आपने Gemini ऐप्स एक्टिविटी को ऑन किया हो या नहीं। यानी आप AI का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी बातों का रिकॉर्ड कुछ समय के लिए गूगल के पास रहेगा। यह फीचर इसलिए जोड़ा गया है ताकि AI आपकी जरूरतों को और बेहतर समझ सके। हालांकि इससे कुछ यूजर्स को प्राइवेसी को लेकर चिंता हो सकती है, खासकर तब जब बात WhatsApp चैट्स जैसी निजी बातचीत की हो। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम

अगर नहीं चाहते चैट शेयर हो तो क्या करें

अगर आप नहीं चाहते कि Gemini आपकी WhatsApp या बाकी ऐप्स की जानकारी एक्सेस करे, तो आप ये सेटिंग ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Gemini ऐप खोलनी होगी। फिर ऊपर दाईं ओर बने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद “Gemini ऐप्स एक्टिविटीऑप्शन पर जाएं। अब जो पेज खुलेगा, वहां एक टॉगल बटन दिखाई देगा। उसे ऑफ कर दें। इससे Gemini आपकी ऐप्स की एक्टिविटी जैसे चैट्स, कॉल लॉग या मैसेज को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

प्राइवेसी का ध्यान रखें, घबराएं नहीं

इस अपडेट का मकसद Gemini को और ज्यादा स्मार्ट बनाना है ताकि वह आपके रोजमर्रा के कामों में आपकी मदद कर सके। लेकिन यह जरूरी है कि आप अपनी प्राइवेसी का भी ख्याल रखें। अगर आप चाहते हैं कि AI आपकी पर्सनल बातचीत में न झांके, तो ऊपर बताई गई सेटिंग जरूर ऑफ करें। वहीं अगर आप इसे ऑन रखते हैं, तो भी इसका मतलब ये नहीं कि आपकी जानकारी लीक हो जाएगी। Google का कहना है कि आपकी डाटा सेफ रहेगा, लेकिन सावधानी हमेशा जरूरी है। अगर आप WhatsApp जैसी निजी ऐप्स की चैट्स को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो Gemini की सेटिंग्स में जाकर तुरंत बदलाव करें।