comscore

Google I/O 2025 से पहले आयोजित होगा The Android Show: I/O Edition, डेट का ऐलान

Google कंपनी इस साल Google I/O 2025 से पहले एक स्पेशल Android इवेंट का आयोजन करने वाली है। कंपनी ने इस इवेंट की डेट्स का भी ऐलान कर दिया है।

Published By: Manisha | Published: Apr 29, 2025, 03:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/O 2025 इवेंट का ऐलान हो चुका है। यह कंपनी की स्पेशल एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस है, जो कि इस साल 20 मई को कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कंपनी इस इवेंट के साथ इस साल एक अन्य इवेंट का भी आयोजन करने जा रही है। यह इवेंट The Android Show: I/O Edition होगा। कंपनी ने आज इस इवेंट की डेट का भी खुलासा कर दिया है। इस इवेंट के दौरान कंपनी नेक्स्ट जनरेशन Android operating सिस्टम (Android 16) से जुड़ी डिटेल्स रिवील करेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

The Android Show: I/O Edition Dates

Android ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए The Android Show: I/O Edition का ऐलान किया है। इस पोस्ट में इस इवेंट की डेट का भी खुलासा किया गया है। यह इवेंट 13 मई को 10 AM PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) शुरू होगा। इस पोस्ट के साथ कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जिसके जरिए संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस अपकमिंग एंड्रॉइड शो के दौरान नए एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 के अहम फीचर्स की जानकारी दे सकती है। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर


टीजर वीडियो में Android Ecosystem के प्रेसिडेंट Sameer Samat अपनी पूरी एंड्रॉइड टीम के साथ Youtube पर लाइवस्ट्रीम की तैयारी कर रही है, जिसमें एंड्रॉइड से जुड़े ऐलान किए जा सकते हैं। फिलहाल, यह कंफर्म नहीं है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान कौन-कौन से ऐलान करने वाली है।

Google I/O 2025

वहीं, दूसरी ओर Google I/O 2025 की बात करें तो इसकी तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका था। गूगल का मेगा टेक इवेंट दो दिन चलेगा, जिसकी शुरुआत 20 मई से होग और यह 21 मई तक लाइव रहेगा। इवेंट Keynote की शुरुआत Alphabet CEO Sundar Pichai के द्वारा होगी। इस दौरान वह प्रमुख प्रोडक्ट व सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का ऐलान कर सकते हैं। इसमें Android 16 का ऐलान भी शामिल होगा।