Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 29, 2025, 03:30 PM (IST)
Google I/O 2025 इवेंट का ऐलान हो चुका है। यह कंपनी की स्पेशल एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस है, जो कि इस साल 20 मई को कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कंपनी इस इवेंट के साथ इस साल एक अन्य इवेंट का भी आयोजन करने जा रही है। यह इवेंट The Android Show: I/O Edition होगा। कंपनी ने आज इस इवेंट की डेट का भी खुलासा कर दिया है। इस इवेंट के दौरान कंपनी नेक्स्ट जनरेशन Android operating सिस्टम (Android 16) से जुड़ी डिटेल्स रिवील करेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
Android ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए The Android Show: I/O Edition का ऐलान किया है। इस पोस्ट में इस इवेंट की डेट का भी खुलासा किया गया है। यह इवेंट 13 मई को 10 AM PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) शुरू होगा। इस पोस्ट के साथ कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जिसके जरिए संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस अपकमिंग एंड्रॉइड शो के दौरान नए एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 के अहम फीचर्स की जानकारी दे सकती है। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
Get a front row seat to The Android Show: I/O Edition 🍿 May 13, 10 AM PT.
और पढें: Google Top Search 2025: भारतीय इंटरनेट पर सर्च करते हैं ये सब चीजें, Google ने खोली पोल
Meet our team and learn about new experiences coming to Android.
Set a reminder and be the first in the know → https://t.co/z8QLNSYkl6 #TheAndroidShow pic.twitter.com/RTzTOwUtFN
— Android (@Android) April 28, 2025
टीजर वीडियो में Android Ecosystem के प्रेसिडेंट Sameer Samat अपनी पूरी एंड्रॉइड टीम के साथ Youtube पर लाइवस्ट्रीम की तैयारी कर रही है, जिसमें एंड्रॉइड से जुड़े ऐलान किए जा सकते हैं। फिलहाल, यह कंफर्म नहीं है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान कौन-कौन से ऐलान करने वाली है।
वहीं, दूसरी ओर Google I/O 2025 की बात करें तो इसकी तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका था। गूगल का मेगा टेक इवेंट दो दिन चलेगा, जिसकी शुरुआत 20 मई से होग और यह 21 मई तक लाइव रहेगा। इवेंट Keynote की शुरुआत Alphabet CEO Sundar Pichai के द्वारा होगी। इस दौरान वह प्रमुख प्रोडक्ट व सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का ऐलान कर सकते हैं। इसमें Android 16 का ऐलान भी शामिल होगा।