13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google का भारतीयों को तोहफा, Search के लिए आया नया AI टूल

Google Search के लिए भारत में एक नया जेनरेटिव AI टूल पेश किया गया है। इसे अमेरिका में पहले ही पेश किया चुका है। अब भारत के साथ-साथ जापान के लोग भी फीचर को यूज कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 31, 2023, 12:42 PM IST

Google has unveiled new AI tools to scale up its cloud business

Story Highlights

  • Google Search के लिए जेनरेटिव AI टूल को भारत में पेश कर दिया गया है।
  • भारतीय यूजर्स के लिए यह हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।
  • सबसे पहले इस फीचर को अमेरिकी में पेश किया जा चुका है। AI

Google ने भारत और जापान में अपने यूजर्स के लिए एक नया जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पेश किया है। कंपनी इसे सर्च टूल के लिए लाई है। इससे पहले इस फीचर को अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है। अब नया AI टूल US के अलावा दो अन्य देशों भारत और जापान में भी लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से सर्च में समरी के साथ-साथ टेक्स्ट या विजुअल रिजल्ट दिखाएगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Google Search के लिए आया AI फीचर

गूगल सर्च के लिए आए इस नए जेनरेटिव AI फीचर का यूज जापान के लोग वहां की लोकल भाषाओं में कर सकेंगे। वहीं, भारत में यह अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google के सर्च टूल का यूज किसी भी चीज के बारे में जानकारी पाने के लिए किया जाता है।

अगर आप खरीदने के लिए किसी चीज की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो गूगल सर्च टूल की मदद से उसके बारे में सर्च कर सकते हैं। यह अपने चैटबॉट बार्ड से अलग है। इसमें एक ऐसा व्यक्तित्व है, जो मानव जैसी बातचीत कर सकता है। Google का AI सर्च फीचर Microsoft Bing को कड़ी टक्कर देगा।

इन यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध

इसके अलावा, Google ने मंगलवार को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल को एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसके लिए हर यूजर को $30 (लगभग 2,500 रुपये) मंथली फीस देनी होगी, क्योंकि अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी इस साल टेक्नोलॉजी की लोकप्रियता में वृद्धि को कैश में करने की कोशिश कर रही है।

AI का चलन समय के साथ-साथ भारत समेत अन्य देशों में भी बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए Google ने इस साल जेनरेटिव AI में त्निवेश को बढ़ा दिया है, क्योंकि पिछले साल OpenAI द्वारा ChatGPT के लॉन्च के बाद AI के क्षेत्र में तेजी देखने को मिली।

TRENDING NOW

29 अगस्त, 2023 को यानी मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में Google Next कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें कंपनी ने अपने कस्टम-निर्मित AI चिप्स के एक नए वर्जन और AI द्वारा बनाई गई फोटो को वॉटरमार्क करने और पहचानने के लिए एक टूल भी पेश किया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Google

Select Language