
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
G20 Summit 2023 आज यानी 9 सितंबर, 2023 से शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया है। जी20 समिट 2023 का आयोजन भारत की राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है। आज इस सम्मेलन का पहला दिन है और इसमें नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी मिल गई है, जो कि बड़ी उपलब्धि है। इसमें पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन से लेकर क्रिप्टो तक, कई बड़े मुद्दों के बारे में बात हुई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉफ्रेंस में इसके बारे में बताया है।
आज 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेताओं ने एक साथ कई बड़े और अहम मसलों पर चर्चा की। G20 की बैठक में पहले दिन सभी सदस्य देशों ने नई दिल्ली घोषणापत्र को मंजूरी दी है। 37 पेज के इस घोषणा पत्र को कल जारी किया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी प्रेस कॉफ्रेंस में दी।
उनके अनुसार, नई दिल्ली घोषणापत्र को मंजूरी मिल गई है। बैठक में वैश्विक समस्याओं को हल करने पर जोर दिया गया है। साथ ही, 21वीं सदी की ग्लोबल समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि G20 Summit की बैठक में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने पर चर्चा हुई। सभी देशों के दिग्गज नेताओं ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के महत्व को समझा और उस पर फोकस करने की सहमति जताई है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डिजिटल की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर पेमेंट करने तक, सब डिजिटल हो गया है। इसके बाद भी इसके लिए एक व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। हालांकि, अब समिट में इसके महत्व को समझते हुए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने की सहमति हुई है।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि G20 समिट में क्रिप्टो पर पॉलिसी लाने को लेकर चर्चा भी हुई। भारत के अलावा अन्य देशों में भी क्रिप्टो के लिए कोई खास और सख्त पॉलिसी नहीं है। क्रिप्टो का चलन समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। इस कारण अब यह जरूरी हो गया है कि इसके लिए सभी देश मिलकर एक सही और सख्त पॉलिसी लाएं। दिग्गज नेताओं ने भी इसकी जरूरत समझते हुए आज समिट में क्रिप्टो पॉलिसी को लेकर खास चर्चा की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि आज हुई बैठक में पर्सनल डेटा सुरक्षा को लेकर भी बातचीत हुई है। समय-समय के साथ-साथ निजी डेटा सुरक्षा को लेकर सबकी चिंता बढ़ती जा रही है। आए दिन डेटा लीक होने की खबरें आती रहती हैं।
यह समस्या सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि बाकी देशों के लिए भी है। यही कारण है कि आज हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। भविष्य में निजी डेटा सुरक्षा को लेकर कई नए नियम देखने को मिल सकते हैं।
साथ ही, बैठक में तकनीकी परिवर्तन को लेकर भी चर्चा हुई है। आगे आने वाले समय में भारत और अन्य देशों में तकनीकी से संबंधित कई बड़े देखने को मिल सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language