comscore
09 Sep, 2023 | Saturday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

G20 Summit से पहले Modi-Biden के बीच बातचीत, 6G और Next G अलायंस जैसे बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

G20 Summit 2023 पर दुनिया भर की नजरें हैं। इस बार यह सम्मेलन भारत में हो रहा है। आज यानी 9 सितंबर से इसकी शुरुआत है। एक दिन पहले कल विदेशों के दिग्गज नेता भारत आ गए हैं। US के राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने कल की अहम मुद्दों पर बाचतीच की।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 09, 2023, 10:31 AM IST

Modi and Biden (1)
Modi and Biden (1)

Story Highlights

  • G20 Summit 2023 आज से दिल्ली में शुरू हो रहा है।
  • इससे पहले मोदा और बाइडेन के बीच कई अहम मुद्दों पर बाचतीच हुई।
  • पीएम मोदी और बाइडेन ने 6G और Next G अलायंस की सराहना की।

G20 Summit 2023 का आयोजन आज यानी 9 सितंबर को होने वाला है। सम्मेलन से पहले कल यानी 8 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत हुई। इस द्विपक्षीय बातचीत में क्वाड, डिफेंस, सेमीकंडक्टर और 6G के साथ-साथ कई चीजों के लिए भारत-अमेरिका के सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा, दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट तक चली बातचीत में परमाणु उर्जा सहयोग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी जरूरी मुद्दों पर भी बात हुई। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

G20 Summit से पहले इन जरूरी मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन की द्विपक्षीय चर्चा का आकर्षण अलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशंस इंडस्ट्री सॉल्यूशंस द्वारा संचालित भारत 6G अलायंस और Next G अलायंस के बीच एक जरूरी समझौते पर हस्ताक्षर करना था। यह टेक्नोलॉजी और वेंडर्स और ऑपरेटरों के बीच एक मजबूत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की शुरुआत है।

शुक्रवार को एक ऑफिशियल बयान में प्रधान मंत्री कार्यालय ने कहा कि उन्होंने ओपन RAN और 5G/6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित दो संयुक्त टास्क फोर्स की स्थापना को भी स्वीकार किया।

बयान में आगे कहा गया है कि “लीडिंग इंडियन टेलीकॉम ऑपरेटर” में 5G ओपन रेडियो एक्सेस (ओपन RAN) पायलट फील्ड तैनाती से पहले US ओपन RAN निर्माता द्वारा शुरू किया जाएगा।

इतना ही नहीं, पीएम मोदी और बिडेन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी बयान में कहा गया है कि नेता US रिप एंड रिप्लेस प्रोग्राम में भारतीय कंपनियों की पार्टनरशिप के लिए तत्पर हैं। राष्ट्रपति बिडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रिप एंड रिप्लेस पायलट के लिए भारत के सपोर्ट का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा यह

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस मीटिंग के बारे में बातया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि उनकी मीटिंग काफी प्रोडक्टिव रही। उन्होंने कई ऐसे विषयों पर बातचीत की, जिससे भविष्य में भारत और अमेरिका लोगों के व्यक्तिगत और आर्थिक संबंध मजबूत होंगे। दुनिया का और भला करने में भारत और अमेरिका की दोस्ती अहम किरदार निभाएगी।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language