
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
G20 Summit 2023: राजधानी दिल्ली में आज यानी 9 सितंबर से G20 समिट शुरू हो गई है। इसमें भारत अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी दिखा रहा है। इसके लिए भारत मंडपम तैयार किया गया है। सम्मेलन में ‘Mother of Democracy’ एग्जिबिशन आयोजित की गई है। इसमें AI जनरेटेड एंकर मेहमानों का स्वागत कर रहा है। इसके अलावा, AI चैटबॉट ASK Geeta को भी शोकेस किया गया है। इसका इंटरफेस ChatGPT जैसा है। यह चैटबॉट मेहमानों के सवालों का जवाब श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान के आधार पर देता है।
PIB के अनुसार, जी20 समिट में लगा ASK Geeta (Guidance, Inspiration, Transformation, and Action) चैटबॉट GPT-4 पर काम करता है। यह AI टूल गीता के आधार पर जिंदगी से जुड़ें सवालों के जवाब देता है। इस चैटबॉट को टेगबिन कंपनी ने तैयार किया है। इसके CEO सौरव भाइक ने कहा कि यह नई तकनीक है और इसे हमने खासतौर पर उन विदेशी मेहमानों के लिए तैयार किया है, जो देश और धर्म के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं।
ASK G.I.T.A Exhibit at the Digital India Experience Zone, is a remarkable and innovative platform which offers tailored solutions as said in the revered holy book Bhagvad Gita
🎥Take a look at one of a kind exhibit at the 18th #G20Summit !
📍Hall 4 and Hall 14, Bharat… pic.twitter.com/n0zptEEyjN
— PIB India (@PIB_India) September 7, 2023
ASK Geeta चैटबॉट यूजर्स के सवालों के जवाब हिंदी और अंग्रेजी में देता है। सरकार का मानना है कि इससे मेहमान भारत के बारे में बेहतर तरीके से जान सकेंगे। इसके अलावा, सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को 2014 के बाद डिजिटल सफलताओं के बारे में बताया जाएगा।
जी20 सम्मेलन में पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने UPI वन वर्ल्ड फ्रेमवर्क के तहत प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट को लगाया गया है, जिसमें UPI सेवाओं का सपोर्ट दिया गया है। विदेशी मेहमान इसके जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा, India Meteorological Department (IMD) ने जी20 समिट वेन्यू के पास ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाया है, जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी।
जी20 समिट में हड़प्पा सभ्यता से जुड़ी मूर्ति को भी लगाया गया है। यह स्टैच्यू हड़प्पा सभ्याता के साथ-साथ सरस्वती सिंधु सभ्यता को दर्शाता है। इस मूर्ति की ऊचाई पांच फीट है और इसका वजन 120 किलोग्राम है। साथ ही, 26 स्क्रीन भी लगाई गई हैं, जिससे मेहमान भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
बता दें कि भारत में पहली बार G20 Summit हो रहा है। इस सम्मेलन में 20 सदस्य देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ले रहे हैं। इस बैठक में दुनिया के प्रमुख अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Author Name | Ajay Verma
Select Language