Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 28, 2025, 03:24 PM (IST)
POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने फाइनली Nothing का हाथ थाम लिया है। उन्होंने Nothing सब-ब्रांड CMF के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर जॉइन किया है, जिसका ऐलान आज गुरुवार को ऑफिशियली कर दिया गया है। आपको बता दें, हिमांशु टंडन ने पिछले महीने जुलाई में POCO India के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वह जल्द ही OnePlus के को-फाउंडर Carl Pai की नई कंपनी नथिंग के साथ जुड़ सकते हैं। वहीं, अब 1 महीने बाद फाइनली इस खबर पर मुहर लग चुकी है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगी Glyph Light
Nothing ने प्रेस रिलीज के जरिए आज गुरुवार को ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि Himanshu Tandon (हिमांशु टंडन) ने CMF में बतौर वाइस प्रेसिडेंट जॉइन कर लिया है। वह अब सीएमएफ के लिए ग्लोबल स्ट्रेटजी, ग्रोथ व इंडिन मार्केटिंग को बेहतर बनाने पर काम करेंगे। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा दमदार फीचर्स के साथ दस्तक
आपको बता दें, हिमांशु टंडन ने साल 2022 में POCO कंपनी जॉइन की थी। उन्होंने लगभग 3 साल से भी ज्यादा कंट्री हेड के तौर पर अपनी सेवाएं दी। 3 साल तक की लंबी पारी के बाद उन्होंने पिछले महीने जुलाई में कंपनी को अलविदा किया। इसके बाद से ही खबरे आने लगी थी कि हिमांशु Carl Pai की कंपनी Nothing के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि, कुछ हफ्तों तक इस खबर पर सस्पेंस बनाने के बाद अब फाइनली इसे ऑफिशियल कर दिया गया है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite फोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 को लॉन्च किया है, जो कि इन दिनों अपनी फेक कैमरा सेम्पल की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। खबरों की मानें, तो कंपनी ने न्यूजीलैंड के डेमो स्टोर पर Nothing Phone 3 के फेक कैमरा सेम्पल्स लगाए हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह प्रोफेशनल कैमरा से ली गई तस्वीरें थी, जिसे नथिंग फोन के कैमरा सेम्पल्स बताया जा रहा है।