28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने Nothing से मिलाया हाथ, CMF के बनें वाइस प्रेसिडेंट

POCO को अलविदा कहने के बाद अब हिमांशु टंडन ने Nothing CMF के साथ हाथ मिला लिया है। वह अब CMF में बतौर वाइस प्रेसिडेंट काम करेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 28, 2025, 03:24 PM IST

CMF (5)

POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने फाइनली Nothing का हाथ थाम लिया है। उन्होंने Nothing सब-ब्रांड CMF के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर जॉइन किया है, जिसका ऐलान आज गुरुवार को ऑफिशियली कर दिया गया है। आपको बता दें, हिमांशु टंडन ने पिछले महीने जुलाई में POCO India के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वह जल्द ही OnePlus के को-फाउंडर Carl Pai की नई कंपनी नथिंग के साथ जुड़ सकते हैं। वहीं, अब 1 महीने बाद फाइनली इस खबर पर मुहर लग चुकी है।

Nothing ने प्रेस रिलीज के जरिए आज गुरुवार को ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि Himanshu Tandon (हिमांशु टंडन) ने CMF में बतौर वाइस प्रेसिडेंट जॉइन कर लिया है। वह अब सीएमएफ के लिए ग्लोबल स्ट्रेटजी, ग्रोथ व इंडिन मार्केटिंग को बेहतर बनाने पर काम करेंगे।

POCO के साथ 2022 में मिलाया था हाथ

आपको बता दें, हिमांशु टंडन ने साल 2022 में POCO कंपनी जॉइन की थी। उन्होंने लगभग 3 साल से भी ज्यादा कंट्री हेड के तौर पर अपनी सेवाएं दी। 3 साल तक की लंबी पारी के बाद उन्होंने पिछले महीने जुलाई में कंपनी को अलविदा किया। इसके बाद से ही खबरे आने लगी थी कि हिमांशु Carl Pai की कंपनी Nothing के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि, कुछ हफ्तों तक इस खबर पर सस्पेंस बनाने के बाद अब फाइनली इसे ऑफिशियल कर दिया गया है।

TRENDING NOW

Nothing Phone 3

कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 को लॉन्च किया है, जो कि इन दिनों अपनी फेक कैमरा सेम्पल की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। खबरों की मानें, तो कंपनी ने न्यूजीलैंड के डेमो स्टोर पर Nothing Phone 3 के फेक कैमरा सेम्पल्स लगाए हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह प्रोफेशनल कैमरा से ली गई तस्वीरें थी, जिसे नथिंग फोन के कैमरा सेम्पल्स बताया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language