15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Flipkart की डील में मचाया धमाल, मात्र 11 रुपये में मिला iPhone 13 खरीदने का मौका!

Flipkart Deal on iPhone 13: फ्लिपकार्ट ने आईफोन 13 पर क्रेजी डील निकाली थी। इस डील के तहत ग्राहकों को आईफोन 13 सिर्फ 11 रुपये में खरीदने का मौका मिला। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 23, 2024, 04:07 PM IST

flipkart (85)
X (Twitter)

Flipkart Deal on iPhone 13: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी-अपनी बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है। Flipkart Big Billion Days Sale 2024 और Amazon great Indian Festival 2024 सेल 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है। सेल शुरू होने से पहले दोनों ही कंपनियों ने अपनी-अपनी डील्स से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। हाल ही में Amazon ने iPhone 13 पर धमाकेदार डील अनाउंस की थी। इस डील के तहत ग्राहकों को अमेजन फेस्टिव सेल में आईफोन 13 मात्र 37,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसी को देखते हुए Flipkart ने भी iPhone 13 पर गुपचुप धमाकेदार डील निकाल दी। इस डील के तहत आईफोन 13 को मात्र 11 रुपये में खरीदने का मौका मिला।

Flipkart ने iPhone 13 पर यह डील रविवार रात को लाइव की थी। यह ई-कॉमर्स जाइंट की लिमिटेड टाइम डील थी, जो कि रात 11 बजे लाइव की गई थी। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट पर इस सेल को डेडिकेटेड बैनर भी लाइव किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया। इस सेल में ग्राहकों को 22 सितंबर रात 11 बजे आईफोन 13 सिर्फ 11 रुपये में खरीदने का मौका मिला। डील के लाइव होते ही लोगों ने इसका फायदा उठाना चाहा।

फ्लिपकार्ट की यह सीक्रेट डील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कुछ लोग इस सेल को आईफोन खरीदने के लिए गोल्डन चांस कह रहे हैं, तो कुछ लोगों ने इसे फ्लिपकार्ट Scam नाम दिया है। डील के लाइव होते ही लोगों ने आईफोन 13 खरीदना चाहा। सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें डील लाइव होते ही iPhone 13 पर Notify Me व Add Wishlist का ऑप्शन दिखने लगा, जिसकी वजह से वह फोन खरीद नहीं सके। कुछ ने फ्लिकार्ट की इस डील को Scam कहा। वहीं, कुछ लोगों ने दावा किया है कि वह इस डील के तहत आईफोन 13 मात्र 11 रुपये में खरीदने में कामयाब रहे।

TRENDING NOW

Flipkart पहले भी निकाल चुका है ऐसा विवादित ऑफर

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि फ्लिपकार्ट ने इस तरह की कोई क्रेजी डील निकाली हो। इससे पहले भी फ्लिपकार्ट कई ऐसी नमुमकिन डील निकाल चुका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट डील के तहत कई फोन को काफी सस्ते में खरीदने का मौका दे चुका है। साथ ही लोग उन ऑफर को ऑर्डर करने में भी सफल रहे, लेकिन बाद में फ्लिपकार्ट उन सभी ऑर्डर को कैंसिल कर विवादों में छा चुका है। ऐसे में iPhone 13 की डील देखकर लोगों को लग रहा है कि वह इसके साथ भी ऐसा ही करेगा। जो लोग ऑर्डर करने में सफल रहे हैं, जल्द ही उनका ऑर्डर कैंसिल किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language