17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

पहले iPhone के लिए लगी 45 लाख रुपये की बोली, जानें इसमें ऐसा क्या है खास

First Generation iPhone की बोली 45 लाख रुपये लगाई गई है। यह एक सील पैक मॉडल है और इससे पहले भी आईफोन को लेकर बड़ी बोली लगती रही हैं। आइए इस हैंडसेट की खूबियों के बारे में जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 21, 2023, 11:33 AM IST

apple First Generation iPhone

Story Highlights

  • First Generation iPhone को साल 2007 में लॉन्च किया था।
  • इससे पहले भी कई सील पैक First Generation iPhone के बोली लग चुकी है।
  • विंटेज कार की तरह लोगों में विंटेज मोबाइल की लोकप्रियता बढ़ रही है।

Apple के iPhone की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और लेटेस्ट मॉडल्स को लेकर लोगों में काफी क्रेज भी है। लेकिन इससे ज्यादा क्रेज पुराने मॉडल्स को लेकर नजर आई है। Apple के First Generation iPhone को 45 लाख रुपये में नीलाम किया गया है, जो अपने आप में काफी ज्यादा है। यह एक कंपनी पैक सील के साथ आता है। यह टच स्क्रीन के साथ आने वाला फोन है और यह अपने समय का एक लोकप्रिय हैंडसेट था।

Apple के First Generation iPhone की नीलामी वाला यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले फरवरी 2023 में 63,000 अमेरिकी डॉलर में एक सील पैक आईफोन की नीलामी की जा चुका है। इसके बाद 35 हजार अमेरिकी डॉलर और फिर 39 अमेरिकी डॉलर में आईफोन नीलाम हो चुके हैं।

16 साल पहले हुआ था लॉन्च

फर्स्ट जनरेशन आईफोन को साल 2007 में लॉन्च किया था और करीब 16 साल से यह फोन सील पैक कंडिशन में है। साल 2007 में इसकी शुरुआती कीमत 499 अमेरिकी डॉलर ( करीब 41,170 रुपये) तय की गई थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में विंटेज कार की तरह ही विंटेज मोबाइल खरीदने का क्रेज बढ़ रहा है। हालांकि अभी ये सभी मामले भारत के बाहर के हैं।

First Generation iPhone के स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को साल 2007 में लॉन्च किया था। इस फोन में 3.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 320×480 पिक्ल है। इस हैंडसेट में 412 MHz one-core processor के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB स्टोरेज दी थी। यह iOS 3 और सिंगल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। इसमें 2MP का रियर कैमरा और कोई सेल्फी कैमरा नहीं था।

TRENDING NOW

iPhone 14 है Apple का लेटेस्ट मॉडल

Apple का लेटेस्ट हैंडसेट iPhone 14 है और इस सीरीज के टॉप मॉडल का नाम iPhone 14 Pro Max है। इस हैंडसेट की कीमत 1,39,900 रुपये है। यह हैंडसेट कई अच्छे फीचर्स और लेटेस्ट नॉच स्टाइल के साथ आता है। लेटेस्ट नॉच का नाम डायनैमिक आइलैंड है, जिसमें सेल्फी कैमरा से लेकर कुछ जेस्चर भी देखने को मिलते हैं। इसमें म्यूजिक कंट्रोल फीचर भी मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language