08 Jun, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Facebook की पेरेंटल कंपनी बना रही है Twitter का अल्टरनेट!, जानें कहां तक पहुंची है तैयारी

Facebook की पेरेंटल कंपनी Meta Elon Musk के Twitter का अल्टरनेटिव तैयार कर रही है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है। इसका कोडनेम P92 है। Twitter एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 10, 2023, 02:03 PM IST

facebook-apps

Story Highlights

  • Meta एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसका कोडनेम P92 है।
  • यह एक टेक्स्ट बेस्ड प्लेटफॉर्म होगा और वह ट्विटर के जैसा काम कर सकता है।
  • Twitter Blue सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस लॉन्च हो चुकी है।

Facebook की पेरेंटल कंपनी Meta को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाला ये ग्रुप अब Twitter को टक्कर देने की कोशिश में लग गया है। दरअसल, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा ने ट्विटर का विकल्प तैयार करने की प्लानिंग शुरू कर दी है और इसका कोडनेम P92 है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स टेक्स्ट आधारित पोस्ट कर सकेंगे।

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कंपनी एक ऐसे प्लेटफॉर्म को तैयार करने की प्लानिंग कर रही है, जिसमें सोशल नेटवर्क को डिसेंट्रीलाइज करना है और इसमें क्रिएटर्स के लिए संभावना पैदा होंगी। इसके अलावा सेलिब्रिटी से लेकर समाज में एक सम्मान जनक पद संभालने वाले लोग अपने फॉलोवर से भी संपर्क स्थापित कर सकेंगे। यह प्लेटफॉर्म काफी हद तक Twitter की तरह हो सकता है।

अभी शुरुआती चरण में है ये प्रोजेक्ट

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram के CEO Adam Mosseri ने बताया है कि अभी यह प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में है। अभी कंपनी आगे आने वाले कानूनी परेशानियों को दूर करने में लगा है और इसमें प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा। इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

कंपनी के लिए यह एक प्रोफिट वाला बिजनेस साबित होगा या नहीं, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अभी इस बात पर भी जानकारी स्पष्ट होना बाकी है, कि यह एक बेस्ड सर्विस होगी या फिर इसे वेब वर्जन पर तैयार किया जाएगा।

Twitter Blue के बाद हो सकता है फायदा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की कमान बीते साल एलन मस्क के हाथों में चली गई थी, जिसके बाद कंपनी के मालिक ने बड़े फैसलों को अंजाम दिया। इसके साथ ही ट्विटर ब्लू सर्विस की शुरुआत की है, जो एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। ऐसे में फेसबुक को इसका फायदा मिल सकता है।

TRENDING NOW

अभी भी कई सवाल अनसुलझे

Facebook की पेरेंटल कंपनी अगर ट्विटर का ऑप्शन तैयार कर रही है, तो सबसे बड़ा जवाब आता है कि फिर फेसबुक का क्या होगा। क्योंकि अगर फेसबुक की लोकप्रियता में इजाफा होगा तो फेसबुक के यूजरबेस में कमी हो सकती है। ऐसे ही कई सवाल हैं, जिनका जवाब आना बाकी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language