11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk ने मचाई तबाही! Grok बनाएगा AI गर्लफ्रेंड, दुख बांटने के साथ-साथ अकेलापन भी करेगी दूर

अब AI सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि आपकी "गर्लफ्रेंड" भी बन सकता है। एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने चैटबॉट Grok में एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसमें बोलने वाले वर्चुअल साथी मिलते हैं। इनमें से एक कैरेक्टर का NSFW मोड देखकर सब हैरान हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 15, 2025, 02:06 PM IST | Updated: Jul 15, 2025, 04:55 PM IST

AI GirlFriend
AI GirlFriend

एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok में एक नया और अनोखा फीचर पेश किया है, जिसे “Companions” कहा जा रहा है। यह फीचर फिलहाल सिर्फ iOS ऐप और SuperGrok Heavy सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है, जिनकी मासिक कीमत $300 (लगभग ₹25,700) है। Companions असल में एनीमेटेड कैरेक्टर्स हैं जो यूजर के साथ बात करते हैं, सिर और शरीर हिलाते हैं और चेहरे पर एक्सप्रेशन भी दिखाते हैं। ये इंटरऐक्टिव अवतार वॉयस या टेक्स्ट के जरिए जवाब देते हैं, जिससे बातचीत और भी रियल लगती है।

अभी दो कैरेक्टर उपलब्ध

अभी दो ही AI कैरेक्टर उपलब्ध हैं एक 2D gothic स्टाइल की ऐनिमे गर्लAniऔर एक 3D एनिमेटेड फॉक्सBad Rudyयूजर Grok ऐप में ऊपर बाएं कोने में दो वर्टिकल लाइन वाले आइकन पर टैप कर, फिर नीचे गियर आइकन पर जाकर Companions को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर चुना गया कैरेक्टर फुलस्क्रीन मोड में दिखने लगता है और यूजर उससे बातचीत शुरू कर सकते हैं। यह फीचर अभी केवल iOS पर ही उपलब्ध है, Android और वेब पर कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Ani के NSFW मोड को लेकर मचा हंगामा

सबसे ज्यादा चर्चा Ani नाम की gothic ऐनिमे गर्ल के NSFW (Not Safe for Work) मोड को लेकर हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मोड में यूजर Ani को अंडरगारमेंट्स तक “अनड्रेस” कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर लोग परेशान भी हैं और चौंक भी गए हैं। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि Ani की बातचीत का टोन काफी “सेक्शुअल” है। जैसे कि एक यूजर ने बताया कि Ani ने खुद को यूजर की “क्रेजी-इन-लव गर्लफ्रेंड” बताया।

AI गर्लफ्रेंड फीचर पर उठे सवाल

इस तरह के AI फीचर को लेकर विशेषज्ञों की राय भी बंटी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, AI गर्लफ्रेंड्स जैसे वर्चुअल साथी लोगों को अकेलेपन की ओर ले जाते हैं, जिससे वे असली रिश्तों से दूर हो सकते हैं और मानसिक रूप से अलग-थलग पड़ सकते हैं। इससे पहले Replika AI नाम की एक और ऐप पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे कि यह AI अश्लील बातें करती थी और बच्चों से भी गलत तरीके से बात करती थी।  इसी वजह से अब Grok के इस नए AI Companion फीचर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये टेक्नोलॉजी सही है या फिर इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language