
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 08, 2025, 01:40 PM (IST)
Elon Musk GPT-5 reaction
OpenAI ने गुरुवार, 7 अगस्त को अपना नया और अब तक का सबसे पावरफुल AI मॉडल GPT-5 लॉन्च किया। इसे Microsoft की कई सेवाओं जैसे Microsoft 365 Copilot, GitHub Copilot और Azure AI Foundry में इस्तेमाल किया जा रहा है। Microsoft CEO सत्य नडेला ने इसे “अब तक का सबसे सक्षम मॉडल” बताया जो बेहतर कोडिंग, रीजनिंग और चैट क्षमता के साथ आया है। लेकिन इस बड़े लॉन्च के तुरंत बाद एलन मस्क ने अपने X प्लेटफॉर्म पर OpenAI और Microsoft दोनों को लेकर चेतावनी दी। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
एलन मस्क ने सत्य नडेला के GPT-5 लॉन्च पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “OpenAI is going to eat Microsoft alive”, यानी OpenAI, Microsoft को खत्म कर देगा। इसके जवाब में सत्य नडेला ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “लोग पिछले 50 सालों से ये कोशिश कर रहे हैं और यही मजा है, हर दिन कुछ नया सीखते हैं, इनोवेशन करते हैं, पार्टनरशिप करते हैं और कंपटीशन करते हैं।” उन्होंने कहा कि वे Grok 4 को Azure पर लाने को लेकर उत्साहित हैं और Grok 5 का भी इंतजार है। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
OpenAI is going to eat Microsoft alive
और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया
— Elon Musk (@elonmusk) August 7, 2025
एलन मस्क यहीं नहीं रुके। उन्होंने बाद में एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी xAI का मॉडल Grok 4 Heavy, GPT-5 से भी ज्यादा स्मार्ट है। उन्होंने लिखा, “Grok 4 Heavy दो हफ्ते पहले ही GPT-5 से ज्यादा बेहतर था और अब यह और भी ज्यादा एडवांस हो गया है। सोचिए जब Grok 5 आएगा तो क्या होगा।” एलन मस्क ने यह भी ऐलान किया कि Grok 5 इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा और वह “crushingly good” यानी बेहद शानदार होगा।
Grok 5 will be out before the end of this year and it will be crushingly good https://t.co/W0SP9bu1GH
— Elon Musk (@elonmusk) August 7, 2025
GPT-5 को OpenAI ने अब तक का सबसे शक्तिशाली और सुरक्षित मॉडल बताया है। यह अब ChatGPT के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें फ्री यूजर्स भी शामिल हैं। GPT-5 में खास सुधार reasoning और safety के क्षेत्र में किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस मॉडल को इस तरह से ट्रेंड किया गया है कि यह जवाब देने से पहले ‘सोचता’ है, जिससे अधिक सटीक उत्तर मिलते हैं और फर्जी जानकारी कम होती है। इसके आने के साथ ही अब AI की दुनिया में कंपटीशन और भी तेज हो गई है।