comscore

Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया

एलन मस्क ने अपने AI प्लेटफॉर्म Grok Imagine में अपडेट किया है, जो अब सिर्फ तस्वीरें नहीं बल्कि वीडियो और ऑडियो भी बना सकता है। उन्होंने एक मजेदार डेमो शेयर करके दिखाया कि टेक्स्ट से कैसे वीडियो तैयार किया जा सकता है। यह अपडेट कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहद खास माना जा रहा है।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 08, 2025, 05:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?

एलन मस्क ने अपने AI प्लेटफॉर्म Grok का नया अपडेट लॉन्च किया है। अब इसमें वीडियो और ऑडियो बनाने की सुविधा भी आ गई है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मX’ पर एक मजेदार पोस्ट डालकर इसका डेमो दिखाया। उन्होंने एक प्रॉम्प्ट लिखाएक पार्क रेंजर राष्ट्रीय उद्यान में एक कैंपर वैन के पास खड़े चार बड़े और छोटे बच्चों वाले परिवार की तस्वीर खींच रहा है। सबने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी है और पास की झाड़ियों में एक मुस्कुराता हुआ सास्क्वॉच खड़ा है, सभी केले खा रहे हैं” एलन मस्क ने इस प्रॉम्प्ट के साथ एक छोटा वीडियो क्लिप भी शेयर किया। यह वीडियो पूरी तरह से Grok Imagine से बनाया गया था। क्लिप मजाकिया था, लेकिन इससे साफ दिख गया कि अब यह प्लेटफॉर्म कितना शानदार और काम का हो गया है। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

Grok का नया फीचर

पिछले हफ्ते ही एलन मस्क ने यह ऐलान किया था कि “अब Grok वीडियो में Voice भी होगी” यानी सिर्फ Visual और Video बनाने तक सीमित रहने के बजाय अब ये Audio भी जनरेट कर पाएंगे। इसे एलन मस्क नेअर्ली बीटा” बताया और साफ किया कि आने वाले समय में और भी बड़े सुधार देखने को मिलेंगे, ‘X’ पर DogeDesigner नाम के अकाउंट से भी एक डेमो शेयर किया गया। इसमें एक एनीमे कैरेक्टर अपना परिचय देते हुए नजर आया Welcome to Grok Imagine, my name is Anne इस डेमो ने साबित कर दिया कि अब Grok सिर्फ तस्वीरें बनाने से कहीं आगे निकल चुका है और इंटरैक्टिव कंटेंट तैयार करने की क्षमता रखता है। news और पढें: Elon Musk और Jeff Bezos के साथ मिलकर NASA बना रहा है अनोखी टेक्नोलॉजी, अब अंतरिक्ष में रॉकेट उड़ते-उड़ते भरवाएंगे Fuel?

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Grok Imagine क्यों बन रहा है खास टूल?

Grok AI पहले से ही अपनी भविष्य बताने वाली क्षमता और क्रिएटिव आइडियाज के लिए मशहूर था, लेकिन अब इसमें वीडियो और ऑडियो बनाने की सुविधा जुड़ गई है। इस वजह से यह कंटेंट बनाने वाले लोगों के लिए और भी ज्यादा काम का हो गया है। अब कंटेंट बनाने वाले लोग न सिर्फ टेक्स्ट से वीडियो बना सकते हैं बल्कि उसमें आवाज और डायलॉग भी जोड़ सकते हैं। इस तरह Grok Imagine को AI से कंटेंट बनाने का बड़ा टूल माना जा रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह अपडेट ऐसे समय पर आया है, जब AI वीडियो और नए तरह के कंटेंट की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और लोग YouTube, Instagram, TikTok जैसे प्लेटफॉर्म पर नई-नई चीजें बनाने के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Grok की भविष्यवाणी करने की पावर

इसके साथ ही एलन मस्क ने Grok के एक और पहलू पर भी ध्यान दिलाया है, फोरकास्टिंग यानी भविष्यवाणी करने की क्षमता। उन्होंने ‘X’ पर Grok के Expert Mode और Heavy Mode को प्रमोट करते हुए कहा कि “भविष्य की सही भविष्यवाणी करना ही असली बुद्धिमत्ता की निशानी है” मस्क ने एक लाइव बेंचमार्क प्लेटफॉर्म का लिंक भी शेयर किया, जिसमें यूजर्स खुद Grok की प्रिडिक्शन क्षमताओं को टेस्ट कर सकते हैं। इससे साफ है कि एलन मस्क Grok को केवल एक मजेदार वीडियो बनाने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में नहीं, बल्कि एक शानदार AI टूल के रूप में पेश करना चाहते हैं, जो आने वाले समय में मनोरंजन से लेकर रिसर्च और एनालिसिस तक हर क्षेत्र में काम आ सकता है।