Written By Manisha
Edited By: Swati Jha | Published By: Swati Jha | Published: Feb 17, 2023, 01:02 PM (IST)
2022 में बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकालने के बाद भी Elon Musk को चैन नहीं पड़ा है। एलोन मस्क अब ट्विटर ऑफिसेज को बंद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Twitter ने भारत में अपने तीन में से दो ऑफिस बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। और पढें: X Chat: WhatsApp की टेंशन बढ़ाने आया खास फीचर, मैसेज भेजने के साथ कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल
Elon Musk ने पहले भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया था। मस्क ने दिल्ली के अलावा मुंबई में भी अपना Twitter Office बंद कर दिया है। और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर का बेंगलुरु स्थित ऑफिस चालू है, इसमें ज्यादातर इंजीनियर्स काम करते हैं। बता दें भारत इकलौता देश नहीं है जहां Elon Musk ऑफिस बंद कर रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों को निकाल दिया है और दुनिया भर के ऑफिसेज को बंद कर दिया है, यह दर्शाता है कि वह अभी के लिए भारतीय बाजार को अहमियत दे रहे हैं। और पढें: Wikipedia vs Grokipedia: कौन ज्यादा बेहतर, 5 पॉइंट्स में समझें अंतर
जब से मस्क ने कर्मचारियों को निकाला है, ट्विटर को काम जारी रखने और कंटेंट को रेगुलेट करने में मुश्किल हो रही है। एलन मस्क ने हाल ही में कहा है कि उन्हें कंपनी को स्थिर करने और फाइनेंशियल हेल्थ को बेहतर होने के लिए साल के अंत तक का समय लग सकता है।
Twitter का न केवल काम प्रभावित हुआ बल्कि ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को और लंदन ऑफिसेज के लिए लाखों डॉलर का किराया देने में असफल रहा है। इससे कंपनी को अनपेड सर्विस पर कई कॉन्ट्रैक्टर्स के मुकदमों का सामना करना पड़ा। एलन मस्क के आने के बाद ट्विटर ने पैसे जुटाने के लिए बर्ड स्टेचू और एस्प्रेसो मशीनों जैसी संपत्तियों की नीलामी भी की।
Elon Musk ने ट्विटर के दिवालिया होने की संभावना का भी संकेत दिया है। इसके पीछे रेवेन्यू में “भारी गिरावट” का हवाला दिया गया है। इसके अलावा, ट्विटर ने कई बड़ी गड़बड़ियों और मुद्दों को एक्सपीरियंस किया है, जिसमें सबसे हालिया इस महीने की शुरुआत में हुआ है।
बता दें Elon Musk ने अनाउंसमेंट की है कि वह दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में Twitter CEO का पद छोड़ देंगे। “मस्क ने कहा, “मुझे नहीं पता, (लेकिन) मैं शायद इस साल के अंत में (नए सीईओ के लिए) उम्मीद कर रहा हूं।”