29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए Elon Musk तैयार करेंगे TruthGPT, ज्ञान बढ़ाने में करेगा मदद

ChatGPT को टक्कर देने के लिए Elon Musk एक TruthGPT तैयार करेंगे। यह एक AI प्लेटफॉर्म होगा, जो ज्ञान बढ़ाने में मदद करेगा। हालांकि यह कब तक लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 18, 2023, 03:23 PM IST

Elon Musk is getting rid of anything that is related to old Twitter logo

Story Highlights

  • Elon Musk तैयार करने जा रहे हैं TruthGPT।
  • यह AI प्लेटफॉर्म यूनिवर्स को समझाने में मदद करेगा।
  • एलन मस्क ने इसकी जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी है।

ChatGPT के नाम की तरह अब दुनिया का सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk अब एक TruthGPT तैयार करने की प्लानिंग बना रहे हैं। TruthGPT की मदद से यूनिवर्स को समझने में मदद मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म को सिर्फ ये समझने के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि यूनिवर्स के छिपे रहस्यों को बाहर निकाला जा सके। दरअसल, कई वर्षों से वैज्ञानिक यूनिवर्स के रहस्य को खोजने में कोशिश में लगे हैं और मस्क को यकीन है कि अभी भी कई खूबसूरत रहस्यों का सामने आना बाकी है।

Twitter के मालिक एलन मस्क ने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि उनका प्लान TruthGPT तैयार करना है। हाल ही में जानकारी सामने आ चुकी है कि मस्क खुद की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी बनाना चाहते हैं। फॉक्स न्यूज के साथ दिए गए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि हो जाती है।

यूनिवर्स की सच्चाई जानना बाकी

मस्क ने बताया है कि वह यूनिवर्स का ज्यादा से ज्यादा सच जानना चाहते हैं। इसके लिए वह कुछ शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम TruthGPT होगा। अभी इस प्रोजेक्ट को शुरू करना है और कई पढ़ाव को पार करना है।

ChatGPT की कर चुके हैं आलोचना

Musk भले ही एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं, लेकिन वे पहले ChatGPT और उसकी कंपनी OpenAI की आलोचना कर चुके हैं। इसमें कई पहलुओं को एलन मस्क गलत बता चुके हैं, जिसके पीछे वे तर्क भी दे चुके हैं।

TRENDING NOW

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म है, जो इंटरनेट पर एप्लीकेशन लिखने से लेकर कई मैथ्य के सवाल तक हल करने की काबिलियत रखता है। हालांकि यह हमेशा सही साबित नहीं होता है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में ChatGPT का इस्तेमाल करके माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंज को पेश किया जा चुका है, जो यूजर्स के समय बचत करने में मदद करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language