
एलन मस्क ने आज यानी 10 जुलाई को अपनी AI कंपनी xAI का नया मॉडल Grok 4 लॉन्च किया है। इसके साथ उन्होंने दो और मॉडल भी पेश किए हैं Grok 4 Heavy और एक खास सब्सक्रिप्शन मॉडल SuperGrok Heavy, जिसकी कीमत हर महीने $300 (करीब ₹25,000) है। एलन मस्क का कहना है कि Grok 4 बहुत तेज और समझदार है। यह ऐसे जवाब देता है जैसे कोई PHD करने वाला स्टूडेंट दे रहा हो। यह मॉडल स्कूल, कॉलेज और रिसर्च से जुड़े कठिन सवालों का भी आसानी से जवाब दे सकता है। अब यह नया AI मॉडल, OpenAI, Google और Anthropic जैसी बड़ी AI कंपनियों के मॉडल्स को सीधी टक्कर देगा।
xAI का नया मॉडल Grok 4 अब तस्वीरों को समझ सकता है और उन पर पूछे गए सवालों के जवाब भी दे सकता है। एलन मस्क ने एक लाइव वीडियो में कहा कि यह मॉडल हर विषय में PHD करने वालों से भी बेहतर जवाब देता है। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि कभी-कभी यह नॉर्मस सवालों में गलती कर सकता है और अभी तक इसने कोई नई रिसर्च या फिजिक्स की नई थ्योरी नहीं बनाई है, लेकिन ऐसा होना सिर्फ समय की बात है। इस मॉडल के साथ ही Grok 4 Heavy भी लॉन्च हुआ है, जो एक खास टेक्नोलॉजी से बना है। इसमें कई AI मॉडल मिलकर टीम की तरह काम करते हैं, जैसे कोई पढ़ाई करने वाला ग्रुप हो। ये मिलकर किसी भी सवाल का सबसे बढ़िया हल ढूंढते हैं।
SuperGrok Heavy is straight $300 damn!
I mean i know Grok 4 is super strong.
Will anyone pay $300 ? 🫣
I will wait till other models come up with something cheaper👽 pic.twitter.com/8B8ofPdFpo
— Ankan 👨🏻💻🏋🏻♀️ (@Ankan__Ganguly) July 10, 2025
xAI के मुताबिक Grok 4 ने Humanity’s Last Exam में 25.4% स्कोर किया है वो भी बिना किसी टूल की मदद के। यह स्कोर Google के Gemini 2.5 Pro (21.6%) और OpenAI के o3 (21%) से बेहतर है। वहीं Grok 4 Heavy ने इस टेस्ट में 44.4% स्कोर करके सबको चौंका दिया, जो कि Gemini 2.5 Pro के 26.9% से काफी अधिक है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि Grok 4 Heavy वास्तव में एक पावरफुल AI मॉडल बनकर उभरा है।
जहां एक ओर यह लॉन्च AI जगत में हलचल मचा रहा है, वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की कंपनियां मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, इस सप्ताह Grok को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ जब इसके एक सोशल मीडिया पोस्ट में नस्लभेदी और हिटलर की तारीफ वाले कंटेंट पाए गए। बाद में xAI ने इन पोस्ट्स को हटाया और माफी मांगी। कंपनी ने कहा कि वे इस तरह की समस्याओं को सुलझाने पर काम कर रही है और आने वाले महीनों में नए प्रोडक्ट्स के लिए SuperGrok Heavy सब्सक्राइबर्स को शुरुआती एक्सेस दिया जाएगा।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language