comscore

Elon Musk ने लॉन्च किया Grok 4, Grok 4 Heavy और SuperGrok Heavy मॉडल, अब ChatGPT की छुट्टी?

एलन मस्क ने अपनी कंपनी xAI का नया मॉडल Grok 4 लॉन्च कर दिया है, जो अब तस्वीरें भी समझ सकता है और हर विषय में शानदार जवाब देता है। इसके साथ Grok 4 Heavy और SuperGrok Heavy भी पेश किए गए हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 10, 2025, 03:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: X Chat: WhatsApp की टेंशन बढ़ाने आया खास फीचर, मैसेज भेजने के साथ कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

एलन मस्क ने आज यानी 10 जुलाई को अपनी AI कंपनी xAI का नया मॉडल Grok 4 लॉन्च किया हैइसके साथ उन्होंने दो और मॉडल भी पेश किए हैं Grok 4 Heavy और एक खास सब्सक्रिप्शन मॉडल SuperGrok Heavy, जिसकी कीमत हर महीने $300 (करीब ₹25,000) हैएलन मस्क का कहना है कि Grok 4 बहुत तेज और समझदार हैयह ऐसे जवाब देता है जैसे कोई PHD करने वाला स्टूडेंट दे रहा होयह मॉडल स्कूल, कॉलेज और रिसर्च से जुड़े कठिन सवालों का भी आसानी से जवाब दे सकता हैअब यह नया AI मॉडल, OpenAI, Google और Anthropic जैसी बड़ी AI कंपनियों के मॉडल्स को सीधी टक्कर देगा news और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर

नए मॉडल की खास खूबियां

xAI का नया मॉडल Grok 4 अब तस्वीरों को समझ सकता है और उन पर पूछे गए सवालों के जवाब भी दे सकता हैएलन मस्क ने एक लाइव वीडियो में कहा कि यह मॉडल हर विषय में PHD करने वालों से भी बेहतर जवाब देता है। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि कभी-कभी यह नॉर्मस सवालों में गलती कर सकता है और अभी तक इसने कोई नई रिसर्च या फिजिक्स की नई थ्योरी नहीं बनाई है, लेकिन ऐसा होना सिर्फ समय की बात है। इस मॉडल के साथ ही Grok 4 Heavy भी लॉन्च हुआ है, जो एक खास टेक्नोलॉजी से बना हैइसमें कई AI मॉडल मिलकर टीम की तरह काम करते हैं, जैसे कोई पढ़ाई करने वाला ग्रुप होये मिलकर किसी भी सवाल का सबसे बढ़िया हल ढूंढते हैं news और पढें: Wikipedia vs Grokipedia: कौन ज्यादा बेहतर, 5 पॉइंट्स में समझें अंतर

टेस्ट रिजल्ट और तुलना

xAI के मुताबिक Grok 4 ने Humanity’s Last Exam में 25.4% स्कोर किया है वो भी बिना किसी टूल की मदद केयह स्कोर Google के Gemini 2.5 Pro (21.6%) और OpenAI के o3 (21%) से बेहतर हैवहीं Grok 4 Heavy ने इस टेस्ट में 44.4% स्कोर करके सबको चौंका दिया, जो कि Gemini 2.5 Pro के 26.9% से काफी अधिक हैये आंकड़े दिखाते हैं कि Grok 4 Heavy वास्तव में एक पावरफुल AI मॉडल बनकर उभरा है

विवाद और चुनौती

जहां एक ओर यह लॉन्च AI जगत में हलचल मचा रहा है, वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की कंपनियां मुश्किल दौर से गुजर रही हैंहाल ही में X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैसाथ ही, इस सप्ताह Grok को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ जब इसके एक सोशल मीडिया पोस्ट में नस्लभेदी और हिटलर की तारीफ वाले कंटेंट पाए गएबाद में xAI ने इन पोस्ट्स को हटाया और माफी मांगीकंपनी ने कहा कि वे इस तरह की समस्याओं को सुलझाने पर काम कर रही है और आने वाले महीनों में नए प्रोडक्ट्स के लिए SuperGrok Heavy सब्सक्राइबर्स को शुरुआती एक्सेस दिया जाएगा