comscore

Twitter के बॉस Elon Musk ने बदला अपना नाम, जानें इसके पीछे की मजेदार कहानी

एक वकील ने मस्क को बार-बार Mr Tweet के नाम से संबोधित किया और उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ये कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्लेटफॉर्म उन्हें नाम ठीक नहीं करने दे रहा है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 26, 2023, 04:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Elon Musk ने ट्विटर पर बदला अपना नाम Mr. Tweet किया।
  • एक वकील द्वारा उन्हें कई बार Mr. Tweet के नाम से संबोधित किया।
  • Elon Musk ने बीते साल संभाली है ट्विटर की कमान।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter के बॉस Elon Musk ने अपना नाम बदलकर Mr Tweet कर दिया है, लेकिन अब वे उस नाम को बदल नहीं पा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके शेयर की है। दरअसल, business insider की रिपोर्ट में बताया है कि एक वकील ने मस्क को बार-बार Mr Tweet के नाम से संबोधित किया और उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ये कर लिया है। news और पढें: Elon Musk ने भविष्य को लेकर कहीं चौंकाने वाली बातें-'20 साल बाद नहीं करनी पड़ेगी नौकरी', निकिल कामथ के साथ बातचीत में बड़ा दावा

हमने चेक किया तो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उनका नाम Mr. Tweet है, जो ब्लू बैज के साथ वेरिफाइड है। एलन मस्क का ट्विटर हैंडल @elonmusk है। दोबारा उनके नाम बदलने की कहानी पर आते हैं, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि मेरा नाम Mr. Tweet हो गया है और अब मुझे Twitter इसे बदलने नहीं दे रहा है। इस ट्वीट को 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि वकील ने बाद में बताया कि उस दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी और वे कई बार एलन मस्क को Mr. Tweet कह बैठे थे। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

ट्विटर पर सक्रिय हैं मस्क

Elon Musk ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और अधिकतर मुद्दों पर अपनी राय भी शेयर करते हैं। एक दिन में उनके एक से ज्यादा ट्वीट-रिट्वीट देखे जा सकते हैं। ट्विटर खरीदने के बाद ही नहीं बल्कि उससे पहले भी वह ट्विटर पर सक्रिय थे। शायद इसी वजह के चलते वकील उन्हें बार-बार Mr. Tweet के नाम से संबोधित कर रहे थे। news और पढें: X Chat: WhatsApp की टेंशन बढ़ाने आया खास फीचर, मैसेज भेजने के साथ कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

Elon Musk का ट्वीट

 

मस्क ने लिए सख्त फैसले

एलन मस्क द्वारा ट्वीटर का अधिग्रहण करने के बाद, वे कंपनी में कई बादलाव कर चुके हैं। उन्होंने कंपनी में एंट्री करते ही CEO समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्त दिखाया और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भंग कर दिया। इसके बाद उन्होंने काम करने के स्टाइल को बदलने को कहा है और एक सप्ताह बाद करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।