
Twitter के बॉस Elon Musk ने अपना नाम बदलकर Mr Tweet कर दिया है, लेकिन अब वे उस नाम को बदल नहीं पा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके शेयर की है। दरअसल, business insider की रिपोर्ट में बताया है कि एक वकील ने मस्क को बार-बार Mr Tweet के नाम से संबोधित किया और उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ये कर लिया है।
हमने चेक किया तो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उनका नाम Mr. Tweet है, जो ब्लू बैज के साथ वेरिफाइड है। एलन मस्क का ट्विटर हैंडल @elonmusk है। दोबारा उनके नाम बदलने की कहानी पर आते हैं, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि मेरा नाम Mr. Tweet हो गया है और अब मुझे Twitter इसे बदलने नहीं दे रहा है। इस ट्वीट को 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि वकील ने बाद में बताया कि उस दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी और वे कई बार एलन मस्क को Mr. Tweet कह बैठे थे।
Elon Musk ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और अधिकतर मुद्दों पर अपनी राय भी शेयर करते हैं। एक दिन में उनके एक से ज्यादा ट्वीट-रिट्वीट देखे जा सकते हैं। ट्विटर खरीदने के बाद ही नहीं बल्कि उससे पहले भी वह ट्विटर पर सक्रिय थे। शायद इसी वजह के चलते वकील उन्हें बार-बार Mr. Tweet के नाम से संबोधित कर रहे थे।
Changed my name to Mr. Tweet, now Twitter won’t let me change it back 🤣
— Mr. Tweet (@elonmusk) January 25, 2023
एलन मस्क द्वारा ट्वीटर का अधिग्रहण करने के बाद, वे कंपनी में कई बादलाव कर चुके हैं। उन्होंने कंपनी में एंट्री करते ही CEO समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्त दिखाया और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भंग कर दिया। इसके बाद उन्होंने काम करने के स्टाइल को बदलने को कहा है और एक सप्ताह बाद करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language