comscore

Dell XPS 13 और Inspiron 14 Plus लैपटॉप Copilot के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Dell XPS 13 और Inspiron 14 Plus लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च। ये लैपटॉप Copilot+ से लैस Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है। यहां जानें लैपटॉप की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jul 16, 2024, 04:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Dell XPS 13 और Inspiron 14 Plus लैपटॉप भारत में लॉन्च
  • इनकी सेल आज से हो गई है शुरू
  • Copilot+ से लैस Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है लैपटॉप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dell XPS 13 और Inspiron 14 Plus लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Dell XPS 13 इस सीरीज का पहला लैपटॉप है जो कि Copilot+ से लैस Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, Inspiron 14 Plus लैपटॉप Snapdragon X Plus प्रोसेसर से लैस है। Dell XPS 13 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जबकि Inspiron 14 Plus में दो वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए इनमें Qualcomm Adreno दिया गया है। चैनल साथ ही यह Windows 11 Home पर काम करते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए FHD (1080p) वेबकैम दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड-स्पीकर मौजूद हैं। news और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Dell XPS 13 and Inspiron 14 Plus: Price in India, Availability

कीमत की बात करें, तो Dell XPS 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 1,39,990 रुपये है। वहीं टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1,69,990 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Dell Inspiron 14 Plus के बस वेरिएंट की कीमत 1,15,590 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 1,19,590 रुपये का है। इन लैपटॉप की सेल आज 16 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है। news और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell XPS 13 : Specifications

Dell XPS 13 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 13.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 500 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Qualcomm Adreno जीपीयू दिया गया है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है, जिसके साथ 32GB LPDDR5x मिलती है। लैपटॉप की स्टोरेज 512GB की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें FHD वेबकैम दिया गया है। इस लैपटॉप में 55Whr बैटरी दी गई है, जिसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए लैपटॉप में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं। इस लैपटॉप का डायमेंशन 295 x 199 x 15.3mm और भार 1.17Kg है। news और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell Inspiron 14 Plus: Specifications

Dell Inspiron 14 Plus के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 14 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 400 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Snapdragon X Plus प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें भी Qualcomm Adreno जीपीयू दिया गया है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। इसमें 16GB LPDDR5x मिलती है, वहीं स्टोरेज 512GB की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें FHD (1080p) IR वेबकैम दिया गया है। इस लैपटॉप में 54Whr बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए लैपटॉप में क्वाड स्पीकर मौजूद हैं। इस लैपटॉप का डायमेंशन 314 x 224 x 17mm और भार 1.4kg है।