Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 14, 2024, 03:22 PM (IST)
Dell Alienware m18 R2 गेमिंग लैपटॉप को भारतीया बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस लैपटॉप में 14th Gen Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में हुए CES 2024 में तीन लैपटॉप Alienware m16 R2, x16 R2 और m18 R2 पेश किए थे। इन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लाया गया है। लैपटॉप के की वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
Dell Alienware m18 R2 को कई रैम ऑप्शन में लाया गया है। इसकी लैपटॉप की शुरुआती कीमत 2,96,490 रुपये है। कंपनी इसे Dell.com से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, लैपटॉप की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए भी की जाएगी। लैपटॉप एक ही कलर Dark Metallic Moon में आया है। और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप को Alienware को Legend 3.0 इंडस्ट्रीयल डिजाइन के साथ लाया गया है। इसमें लेटेस्ट 14th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप डुअल चैनल DDR5 RAM के साथ 8TB तक PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज के साथ आया है। और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत
इसमें 18 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 480Hz तक और पीक ब्राइटनेस 300 nits तक है। लैपटॉप Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स के साथ आया है। इस लैपटॉप में 6 सेल वाली 97Whr की बैटरी दी गई है, जो 360W चार्जर को सपोर्ट करती है।
वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप के फ्रंट में Full HD कैमरा मिल रहा है। यह HDR टेक्नोलॉजी, Windows Hello IR, dual-array माइक जैसे फीचर्स से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6E/Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3/5.4, 3 USB Type-A, 2 USB Type-C, 1x Thunderbolt 4.0, USB 4 Gen2 PD, HDMI 2.1, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, SD कार्ड स्लॉट, RJ-45, 3.5mm ऑडियो जैक, DC-in पोर्ट मिलता है।
लैपटॉप के अन्य फीचर्स में AlienFX लाइटिंग, Dolby Vision, Dolby Atmos, Alienware Cryo-Tech कूलिंग, Vapor Chamber कूलिंग शामिल है। इसका साइज 319.9 x 410.3 x 26.7mm है।