comscore

Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 16 इंच डिस्प्ले और Intel Core 7 240H प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2025, 04:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dell Alienware 16 Aurora गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो यह लैपटॉप 16 इंच स्क्रीन के साथ आता है। इसके अलावा, यह Intel Core 7 Series 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 5060 Laptop GPU दिया गया है। गेमिंग के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए लैपटॉप में Cryo-Chamber डिजाइन के साथ डुअल फैन दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Dell Alienware 16 Aurora Price in India, Availability

कंपनी ने Dell Alienware 16 Aurora को 1,29,990 रुपये में लॉन्च किया है। इसकी सेल Amazon Prime Day 2025 सेल के दौरान 12 जुलाई से शुरू होगी। साथ ही 17 जुलाई से इसे आप Dell.com के अलावा अन्य रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। news और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell Alienware 16 Aurora Features, Specifications

-16 इंच का WQXGA डिस्प्ले news और पढें: Dell ने लॉन्च किए कई AI PCs, जानें कीमत और सभी फीचर्स

-Intel Core 7 240H प्रोसेसर

-Nvidia GeForce RTX 5060 Laptop जीपीयू

-Cryo-Chamber डिजाइन

-2W स्पीकर्स

फीचर्स की बात करें, तो Dell Alienware 16 Aurora में 16 इंच का WQXGA डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही रेजलूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। डिस्प्ले में 300 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप Intel Core 7 240H प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ कंपनी ने Nvidia GeForce RTX 5060 Laptop जीपीयू दिया है।

जैसे कि हमने बताया इस लैपटॉप में Cryo-Chamber डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, इसमें “ultra-thin” ब्लेड्स वाले डुअल फैन दिए गए हैं। ऑडियो के लिए इसमें डुअल 2W स्पीकर्स मौजूद हैं, जिसके साथ Dolby Audio सपोर्ट मिलता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें HD कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल माइक्रोफोन्स मिलते हैं। लैपटॉप में 6-cell 96 Whr बैटरी दी गई है।

इसका डायमेंशन 265.43 x 356.98 x 18.6mm और भार 2.49 KG है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में DC-in पोर्ट, USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, दो USB 3.2 Gen 2 Type-C पोर्ट्स और HDMI 2.1 पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।