comscore

ChatGPT दिल्ली में खोलेगा अपना पहला ऑफिस, भारत में बनेंगे नई नौकरियों के अवसर

दुनिया के सबसे फेमस AI चैटबॉट ChatGPT ने अब भारत में कदम रखने का फैसला किया है। OpenAI इस साल दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रही है। इसके साथ ही भारतीय यूजर्स के लिए सस्ती योजनाएं और नई नौकरियों के अवसर भी खुलेंगे, जिससे AI टेक्नोलॉजी हर घर तक पहुंचेगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 22, 2025, 08:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनिया का सबसे मशहूर AI चैटबॉट ChatGPT जल्द ही भारत में अपना ऑफिस खोलेगा। इसके लिए इसकी कंपनी OpenAI इस साल के अंत तक दिल्ली में ऑफिस शुरू करेगी। OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने कहा कि भारत उनके लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत AI के इस्तेमाल में अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है। भारत में पहला ऑफिस खोलना और अपनी टीम बनाना, यहां AI टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाने और भारत के लिए AI बनाने का एक बड़ा कदम है। OpenAI ने भारत में टीम के लिए नौकरी के आवेदन भी शुरू कर दिए हैं। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

भारतीय यूजर्स के लिए सस्ता प्लान

ChatGPT के लिए भारतीय बाजार काफी महत्वपूर्ण है। भारत में बड़ी संख्या में छात्र और प्रोफेशनल्स ChatGPT का इस्तेमाल सीखने, पढ़ाई और काम करने के लिए करते हैं। OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए खास योजना भी पेश की है। कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ChatGPT GO अब भारत में सिर्फ 399 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान के जरिए OpenAI दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में करीब 1 बिलियन इंटरनेट यूजर्स तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है। यह कदम OpenAI की भारत में तेजी से विस्तार की रणनीति का हिस्सा है। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

भारत में कानूनी और कंपटीशन

हालांकि OpenAI को भारत में कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ न्यूज पोर्टल और बुक पब्लिशर ने OpenAI पर आरोप लगाया कि ChatGPT को ट्रेन करने के लिए उनके कंटेंट का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया। OpenAI ने इस आरोप को नकारा है। इसके अलावा भारत में Google का Gemini और AI स्टार्टअप Perplexity जैसी कंपनियों से भी OpenAI को कड़ा कंपटीशन मिल रहा है। ये कंपनियां अपने चैटबॉट्स का एडवांस प्लान यूजर्स को फ्री में ऑफर कर रही हैं, जिससे ChatGPT को भारतीय बाजार में टिके रहना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

AI के तेजी से बढ़ते यूजर

भारत में AI टेक्नोलॉजी तेजी से फेमस हो रही है और ChatGPT का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। देश में AI मॉडल के एक्टिव यूजर्स की संख्या में हाल ही में बड़ा उछाल देखा गया है। OpenAI का दिल्ली ऑफिस खोलना और भारतीय यूजर्स के लिए किफायती योजनाएं पेश करना, इसे और मजबूत बनाएगा। इस कदम से कंपनी न केवल भारत में अपने यूजर बेस को बढ़ाएगी, बल्कि भारत में AI स्टार्टअप्स और शिक्षा क्षेत्र में भी सहयोग कर सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि OpenAI का भारत में विस्तार, वैश्विक AI मार्केट में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेगा।