comscore

CES 2026: Lenovo लाया रोलेबल डिस्प्ले वाला Legion Pro लैपटॉप, SteamOS वाले Legion Go कंसोल से उठाया पर्दा

CES 2026: Lenovo ने सीईएस में रोलेबल डिस्प्ले वाले कॉन्सेप्ट लैपटॉप को पेश किया है। इसके साथ SteamOS पर काम करने वाले Lenovo Legion Go गेमिंग डिवाइस से भी पर्दा उठाया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 07, 2026, 10:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CES 2026: टेक कंपनी Lenovo ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2026 में Lenovo Legion Pro Rollable Concept को पेश किया है। इस कॉन्सेप्ट लैपटॉप में रोलेबल स्क्रीन मिलती है, जो 16 इंस से 24 इंच तक एक्सपेंड हो जाती है। इसके साथ Lenovo Legion Go को भी SteamOS के साथ पेश किया गया है। इससे पहले इस गेमिंग कंसोल को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था। news और पढें: CES 2026 में Asus का जलवा, नए ROG Zephyrus Laptop और ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप हुए लॉन्च

Lenovo Legion Pro Rollable Concept

Lenovo Legion Pro Rollable लैपटॉप एक कॉन्सेप्ट मॉडल है। इस लैपटॉप का OLED डिस्प्ले हॉरिजॉन्टली 16 से 24 इंच तक खुलता है। इसके लिए डुअल मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें यूजर्स को स्मूथ एवं कंट्रोल एक्सपीरियंस मिलेगा। news और पढें: CES 2026 में AMD का बड़ा ऐलान, AI और गेमिंग के लिए नए सुपरफास्ट प्रोसेसर किए पेश

इस लैपटॉप में सीमलेस गेमिंग के लिए AI Game असिस्टेंट और Adaptive AI Lighting दी गई है। इसके साथ AI Scene डिटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में NVIDIA RTX 50 सीरीज के जीपीयू और Intel Core Ultra सीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। इसे अभी आम पब्लिक के लिए नहीं उतारा गया है। news और पढें: CES 2026: JBL ने लॉन्च किए Sense Pro और Sense Lite Earphones, जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo Legion Go

Lenovo Legion Go गेमिंग कंसोल को SteamOS के साथ लाया गया है। इसका मतलब है कि इस कंसोल में स्टीम ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसमें 8.8 इंच का WUXGA OLED PureSight टच डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस में AAA, indie और retro गेम्स का सपोर्ट दिया गया है।

इस गेमिंग कंसोल में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AMD Ryzen Z2 Extreme प्रोसेसर के साथ-साथ 32GB रैम और 2TB PCIe Gen 4 स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। इसकी बैटरी 74Whr की है, जो पुराने वर्जन के मुकाबले अधिक पावरफुल है। इसको 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

इस डिवाइस में शानदार साउंड के लिए 2एक्स इन-बिल्ट स्पीकर और Dual-Array Near-Field माइक्रोफोन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए गेमिंग कंसोल में 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर दिया गया है। इसके साथ वाई-फाई 6ई व ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। इसका वजन 210 ग्राम है।

कितनी है कीमत ?

Legion Go के स्टीमओएस वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 1,08,115 रुपये) के आसपास रखी गई है। इसकी बिक्री अमेरिका में जून से लाइव होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस गेमिंग कंसोल की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।