comscore

boAt Wave Fortune स्मार्टवॉच boAt Pay फीचर के साथ भारत में लॉन्च, बिना-पिन के कर सकेंगे पेमेंट

BoAt Wave Fortune स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच में कंपनी ने Axis Bank की साझेदारी के साथ Contactless पेमेंट्स सपोर्ट दिया है। जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jun 18, 2025, 04:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

boAt Wave Fortune स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी की यह स्मार्टवॉच कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इस वॉच में boAt Pay फीचर मिलता है, जिसके जरिए आप वॉच के जरिए कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकेंगे। पेमेंट फीचर के जरिए boAt ने Axis Bank के साथ हाथ मिलाया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना पिन के 5000 रुपये तक की पेमेंट स्मार्टवॉच से कर सकेंगे। इसके अलावा, वॉच में आपको BT कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इसमें कई हेल्थ व स्पोर्ट्स मोड मौजूद है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP69 रेटिंग मौजूद है। आइए जानते हैं स्मार्टवॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Best bhai dooj gift ideas under 2000: Smartwatch से लेकर Headphone तक, 2000 से कम में बहन को भाई दूज पर दें ये खास तोहफे

boAt Wave Fortune Pricing and Availability

कंपनी ने boAt Wave Fortune को 3,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इसे 2599 रुपये में बेचा जाएगा। वॉच की सेल कंपनी की साइट पर शुरू हो चुकी है। news और पढें: Free Fire Max में आया Rowing Emotes इवेंट, सस्ते में करें Boat Race Aura इमोट अनलॉक

boAt Wave Fortune Specifications

फीचर्स की बात करें, तो boAt Wave Fortune में 1.96 इंच की टचस्क्रीन मिलती है। इस स्क्रीन का रेजलूशन 240 x 282 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 550 Nits तक की ब्राइटनेस मौजूद है। यह वॉच Raise-to-wake फीचर के साथ आती है, जिसमें जैसे ही आप अपनी कलाई को ऊपर उठाते हैं वैसे ही वॉच का डिस्प्ले ऑन हो जाता है। news और पढें: Disco Ball के साथ आया धांसू स्पीकर, 6 घंटे चलेगी बैटरी

वॉच में कंपनी ने Axis Bank की साझेदारी के साथ boAt Pay फीचर दिया है, जिसके जरिए आप Contactless पेमेंट्स कर सकेंगे। वॉच के जरिए पेमेंट के लिए कंपनी ने वॉच में Tappy tokenization टेक्नोलॉजी दी है। यूजर्स अपने Axis Bank क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड को boAt Crest Pay ऐप के जरिए लिंक कर सकते हैं। सेटअप होने के बाद आप वॉच के जरिए NFC-इनेबल POS टर्मिनल्स पर जाकर 5000 रुपये तक की पिन-फ्री पेमेंट कर सकेंगे।

कंपनी ने वॉच में BT कॉलिंग की सुविधा भी दी है। इसके अलावा, वॉच की बैटरी 300mAh की है। सिंगल चार्ज पर यह वॉच 7 दिन तक काम करती है। जैसे कि हमने बताया इस वॉच में कई हेल्थ व स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग दी गई है।