comscore

boAt Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच BT कॉलिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

BoAt Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इन स्मार्टवॉच में यूजर्स को BT कॉलिंग जैसे कई धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 24, 2025, 04:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

boAt Ultima Prime और Ultima Ember ब्लूटूथ स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो boAt Ultima Prime स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का डिस्प्ले मिलता है। वहीं, boAt Ultima Ember में 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती हैं। दोनों ही स्मार्टवॉच में 20 से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स को सेव किया जा सकता है। इसके अलावा. इनमें कई हेल्थ फीचर्स व स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यहां जानें स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: boAt Valour Ring 1: भारत में लॉन्च हुई नई Smart Ring, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

boAt Ultima Prime and Ultima Ember Pricing and Availability

कंपनी ने boAt Ultima Prime और Ultima Ember को 1,899 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। Ultima Prime स्मार्टवॉच Onyx Black, Silver Mist, Forest Green, Royal Berry, Rose Gold और Steel Black कलर ऑप्शन में आती है। वहीं, Ultima Ember में Bold Black, Silver Mist, Royal Berry, Rose Gold, Mist Blue और Steel Black कलर ऑप्शन दिए गए हैं। दोनों ही स्मार्टवॉच की सेल boAt वेबसाइट, Amazon और Flipkart पर आज 24 फरवरी से शुरू हो गई है। news और पढें: Boat Valour Ring 1 भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 15 दिन, जानें कीमत

boAt Ultima Prime

फीचर्स की बात करें, तो boAt Ultima Prime में 1.43 इंच का AMOLED Always-On डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 466×466 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 700 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है, जिसमें आप 20 से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकते हैं। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें हार्ट रेट, SpO2 व Menstrual Cycle मॉनिटर जैसे कई हेल्थ फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें Emergency SOS फीचर दिया गया है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। इस में 15 दिन तक की बैटरी मिलती है। हालांकि, कॉलिंग के साथ यह 3 से 5 दिन चलती है। news और पढें: Earbuds Under 2000 in India on Amazon: टॉप-क्लास साउंड क्वालिटी वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

boAt Ultima Ember

इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का AMOLED Always-On डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 368×448 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 800 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है, जिसमें भी आप 20 से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकते हैं। वॉच में भी 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। साथ ही इसमें हार्ट रेट, SpO2 व Menstrual Cycle मॉनिटर जैसे कई हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं। वैसे इस वॉच में 15 दिन तक की बैटरी मिलती है। हालांकि, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसका इस्तेमाल 3 से 5 दिन किया जाता है।