
Asus Zenbook S14 लैपटॉप की प्री-बुकिंग आज ये भारत में शुरू हो गई है। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी कई धमाल बेनिफिट्स दे रही है। इस लैपटॉप को Intel Core Ultra 7 Processor 258V (Series 2) के साथ लाया जा रहा है। इस लैपटप को पिछले महीने हुए IFA 2024 में ग्लोबली पेश किया गया था। आइये, लैपटॉप के खास फीचर्स और प्री-ऑर्डर डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
ASUS Zenbook S14 (UX5406) के साथ कंपनी ने भी ExpertBook P5405 पेश किया गया है। Zenbook S 14 (UX5406) को Asus के एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, यह अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। लैपटॉप 25 सितंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। प्री-ऑर्डर करने वाले लोगों को 17,389 रुपये तक का बेनिफिट देगा। साथ ही, दो साल की अतिरिक्त वारंटी, तीन साल का डैमेज प्रोटेक्शन मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी के ईयरबड्स भी मिलेंगे।
इस लैपटॉप की कीमत 1,49,990 रुपये है। इसमें 32GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसे Zumaia Gray कलर में लाया गया है।
New Zen with Superior AI is here! Pre-book the ASUS Zenbook S 14 now and unlock exclusive benefits worth ₹17,398 for just ₹1.
Don’t miss out, reserve yours today!
Link: https://t.co/z1nCGd6Yps
#ASUSIndia #LaunchEvent #IntelIndia #ASUSAI pic.twitter.com/LtmEr6iKQQ— ASUS India (@ASUSIndia) September 19, 2024
फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में Intel core Ultra 7 (Series 2) प्रोसेसर मिल रहा है। इस लैपटॉप में 72 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप में 14 इंच का 3k डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम और .1 सेमी है। लैपटॉप 4 बडे़ स्पीकर के साथ आता है।
इसमें USB 3.2 Gen 2 Type-A (up to 10Gbps), 2x Thunderbolt 4 (up to 40Gbps) और 1x HDMI 2.1 TMDS पोर्ट मिलते हैं। इसमें 3.5mm का कॉम्बो जैक और बिल्ट-इन माइक्रोफोन और Full HD कैमरा मिलता है। लैपटॉप Wi-Fi 7 (802.11be) और Bluetooth 5.4 दिया गया है। इस लैपटॉप में ASUS का Copilot+ PC, ASUS AI एप्लीकेशन और Windows 11 Home मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language