
टेक कंपनी Asus ने भारत में Zenbook Pro 14 Duo OLED के साथ-साथ Vivobook Pro 16 OLED, VivoBook Pro 15 OLED, Vivobook 14X/14X OLED और Vivobook 16X लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन सभी लैपटॉप को खासतौर पर वी-लोगर्स और ग्राफिक डिजाइनर्स के लिए तैयार किया गया है। इनमें 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर समेत दमदार RAM और बड़ी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इस लैपटॉप की बॉडी में Magnesium Aluminum का उपयोग किया गया है। यह लैपटॉप 12.1 इंच और 14.5 इंच की 2.8K रेजलूशन वाली टच स्क्रीन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसमें पावर के लिए 13th Gen Intel Core i9 सीपीयू के साथ Nvidia GeForce RTX 4050 ग्राफिक कार्ड दिया गया है। साथ ही, इसमें 32GB LPDDR5 RAM और 1TB एसएसडी स्टोरेज मिलती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 720p HD वैबकैम दिया गया है, जो IR और ToF सेंसर से लैस है। शानदार साउंड के लिए लैपटॉप के फ्रंट में पावरफुल स्पीकर मिलते हैं। इन्हें Dolby Atmos, Smart AMP और Audio Booster तकनीक का साथ मिला है। वहीं, यह लैपटॉप वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 से लैस है।
आसुस का यह लैपटॉप 16 इंच के 3.2के Lumina OLED डिस्प्ले के साथ आता है, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 3200 x 2000 पिक्सल है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 13th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4050 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 96WHr की बैटरी मिलती है। साथ ही, लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ तक दिया गया है।
आसुस वीवोबुक प्रो 15 में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें भी ऊपर वाले लैपटॉप की तरह 13th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर, 32GB रैम और 2TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप 70Whr बैटरी से लैस है।
ये तीनों लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच डिस्प्ले ऑप्शन में अवेलेबल हैं, जिनका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 और रिस्पॉन्स टाइम 0.2ms है। इन लैपटॉप की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इनको HDR का सपोर्ट मिला है। सीमलेंस फंक्शनिंग के लिए तीनों लैपटॉप में 13th जनरेशन के प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 3050 ग्राफिक कार्ड और 4GB रैम व 1TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, आसुस के इन नए लैपटॉप में फिजिकल शटर वाला वैबकैम और वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
आसुस के ये दोनों गेमिंग लैपटॉप हैं। दोनों में Intel Core i5-11400H प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 2050 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, दोनों लैपटॉप में 48Wh बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है।
कंपनी के मुताबिक, आसुस Zenbook Pro 14 Duo OLED लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपये है, जबकि वीवोबुक प्रो 15 लाइनअप का प्राइस 1,22,990 रुपये से शुरू होता है। इस ही तरह Vivobook 14X OLED लाइनअप की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये और Vivobook 14X की 72,990 रुपये रखी गई है। वहीं, Vivobook 16X को 68,990 रुपये, TUF F15 और F17 गेमिंग लैपटॉप को 62,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language